काम पर निकला कर्मचारी घर नहीं लौटा, मार्ग में मृत अवस्था में मिला

कुरुक्षेत्र : कुरुक्षेत्र जिले के कस्बा शाहाबाद में वीरवार सुबह के समय बोरी गांव के पास 2 बाइक आपस में भिड़ गई। इस हादसे में फ्रूटी कंपनी में काम करने वाले कर्मी की मौत हो गई। मृतक कर्मी के बेटे ने पुलिस में शिकायत की कि उसके पिता की मौत उसके सामने घटित हुई सड़क दुर्घटना में हुई है। शिकायतकर्ता पुत्र ने ही अपने घायल पिता को अस्पताल तक पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मामले की सुचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रांग साइड से आकर मारी टक्कर
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुतक की पहचान राम कमार (44) वासी कलसाना के रूप में हई है। राम कुमार मोहडा (अंबाला)की फ्रूटी कंपनी में बतौर सफाई कर्मी काम करता था। घटना के वक्त उसका बेटा तरुण (19) अपनी बाइक पर पीछे ही चल रहा था। तरुण की शिकायत के आधार पर ही पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। तरुण ने बयान दिया है कि वह सुबह अपनी बाइक पर अंबाला कैंट जा रहा था। उसके आगे उसके पिता अपनी बाइक पर अपनी कंपनी में काम के लिए निकले थे।
वीरवार सुबह करीब 7 बजे उसके पिता मदी पुर-बोरी पुर रोड पर गांव बोरी पुर के पास पहुंचे, तो सामने से तेज रपतार से आई बाइक ने उसके पिता की साइड आकर उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही उसके पिता बाइक समेत सडक पर गिर गए। उनक उनके सिर पर ज्यादा चोट लगी, इससे उसके पिता बेहोश हो गए। भीड़ को देख आरोपी अपनी बाइक लेकर फरार हो गया। तरुण ने अपने पिता को संभाला और राहगीरों की मदद से शाहबाद अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने इलाज दौरान उनकी मौत होने की पुष्टि की व उन्हें मृत घोषित कर दिया।




