अय्याशी के चक्कर में बुरे फंसे एल्विश यादव, सांपों के जहर वाली रेव पार्टी के बाद मामला दर्ज
एलविश यादव ने बयान किया जारी, बोले इस पूरे उनका कोई लेना देना नहीं
न्यूज़ डेस्क उत्तरप्रदेश। नोएडा। राजेश शर्मा। बिग बॉस ओटीटी 2 जीतने वाले यूट्यूबर एल्विश यादव आए दिन किसी न किसी विवाद को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। एल्विश जल्द ही बिग बॉस 17 में भी एंट्री लेने वाले हैं. वहीं, इन सबके बीच यूट्यबर बड़ी मुसीबत में फंस गए हैं। एल्विश के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई है और उन पर जो आरोप लग रहे हैं उसके बारे में जानकर सभी हैरान भी है। एल्विश का नाम नोएडा की एक रेव पार्टी में आया है, जो प्रतिबंधित सांपों के जहर और विदेशी लड़कियों को लेकर चर्चा में है।
दरअसल, एल्विश यादव को बिग बॉस 17 का न्योता आया है और शो में जाने से पहले वो नोएडा घूमते नजर आए। इस बीच उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया है जिससे उन पर कड़ी कानूनी कार्रवाई हो सकती है। उन पर नोएडा की ऐसी पार्टी का हिस्सा बनने का आरोप है, जिसमें प्रतिबंधित सांपों का ज़हर इस्तेमाल किया गया है। बीजेपी सांसद मेनका गांधी की संस्था पीएफए को इस बारे में सूचना मिली थी। इस बारे में पुलिस ने पड़ताल के बारे में जांच के बाद एल्विश यादव का नाम लिया है।
पुलिस के मुताबिक यूट्यूबर एल्विश यादव दिल्ली एनसीआर के एक फॉर्म हाउस में वीडियो शूट कराते हैं और यहां पर रेव पार्टी की जाती है। इस रेप पार्टी में विदेशी लड़कियों को भी बुलाया जाता है। पुलिस की टीम ने इस रेव पार्टी में आम आदमी बनकर एंट्री ली थी और सारे काले कारनामों की पूरी तरह जांच की। पुलिस ने पार्टी में लोगों से सांप दिखाने को कहा तो वहां इसका भी इंतजाम कराया गया। एल्विश के अलावा इस केस में राहुल, टीटूनाथ, जयकरन, नारायण, रविनाथ नाम के 5 अन्य को भी अरोपी पाया गया है।
एलविश यादव ने बयान किया जारी
इस बीच एल्विश यादव ने एक वीडियो जारी करके कहा है कि उपरोक्तस सभी आरोप निराधार हैं। वह लगभग 1 महीने से अपने विभिन्न कार्यक्रमों और शूटिंग में व्यस्त है। कभी लंदन कभी मुंबई कभी इंदौर कभी अहमदाबाद में चल रहे हैं कार्यक्रम। उन्होंने कहा कि नोएडा जाने का कोई सवाल ही नहीं उठाता है।
उन्होंने बोला जांच प्रक्रिया में हर तरीके से सहयोग करने के लिए तैयार
अगर दोषी हूं तो किसी भी तरीके की सजा के लिए तैयार हूं।