Life Style

छोटी दिवाली पर रोशनी से मिटाएं अंधकार, अपनों को भेजें ये खास शुभकामनाएं और कोट्स

छोटी दिवाली जिसे नरक चतुर्दशी भी कहा जाता है. ये दिवाली के एक दिन पहले मनाया जाता है. इस दिन को अंधकार पर प्रकाश और बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक के रूप में माना जाता है. इस दिन लोग अपने घरों में दीप जलाते हैं. रंगोली बनाते हैं और रात को वीर हनुमान जी की पूजा की जाती है. ये दिन भी दिवाली की तरह ही बड़े ही धूम-धाम और हर्षो-उल्लास के साथ मनाया जाता है.

इस बार छोटी दिवाली 19 अक्टूबर को मनाई जाएगी. दिवाली की तरह ही छोटी दिवाली पर भी लोग अपने परिवार, दोस्तों और प्रियजनों को इस खास पर्व की शुभकामनाएं देते हैं. अगर आप भी छोटी दिवाली की शुभकामनाएं देने चाहते हैं तो हम आपके लिए विशेज के कुछ बेस्ट ऑप्शन लाए हैं. इन्हें आप व्हाट्सअप मैसेज, स्टेटस और इंस्टाग्राम कैप्शन पर शेयर कर सकते हैं.

छोटी दिवाली का शुभ अवसर आया है हर घर में खुशियों का माया है आयो मिलकर जश्न मनाएं चलों एक साथ ये त्योहार मनाएं हैप्पी छोटी दिवाली!!

इस पर्व पर घर में आए खुशी दीयों की रोशनी से सज जाए संसार मेरी तो बस यही है कामना आपका हर दिन हो खुशियों से भरा !!

दीयों की रोशनी से जगमगाए संसार आपको मिले हर सुख-संस्कार छोटी दिवाली का ये पर्व है आया हर घर में हो सुख की माया हैप्पी छोटी दिवाली !!

छोटी दिवाली मिलकर जलाओ दीए रोशन हो आपकी हर राह जीवन हो सुखमय छोटी दिवाली की शुभकामनाएं !!

रोशनी से जगमगा उठी है हर राह हर घर में जल रहे हैं दीप छोटी दिवाली पर यही है संदेश खुशियां आए आपके द्वार विशेष !

दीपों की ज्योति से मिटे अंधकार हर दिल में बसें खुशियों की बहार छोटी दिवाली का त्योहार लाए उजाला हर दिन आपका जीवन हो निराला हैप्पी छोटी दिवाली !!

छोटी दिवाली पर मां लक्ष्मी का हो वास खुशियों से भर दें हर आकाश इस पर्व पर मेरी यही है दुआ तुम्हारे जीवन में सुख-समृद्धि का वास हो !!

छोटी दिवाली लाए जीवन उजाला ये पर्व है बड़ा ही निराला मां लक्ष्मी का हो आगमन साथ मिलकर मनाएं ये खास पर्व !!

घर-घर में जल रहे हैं दीप हर तरफ रोशनी है छाई छोटी दिवाली का ये पर्व है इसकी मैं देता हूं तुझे बधाई !!

हर तरफ हो दीपों का उजाला खुशियों से भरा हो हर दिन तुम्हारा छोटी दिवाली पर यही शुभकामना, आपके जीवन में रहे हमेशा उजियारा!!

खुशियां आएं जीवन में अपार हर घर में गूंजे मंगल-ध्वनि साकार दीपों से जगमग हो हर द्वार आयो मिलकर मनाएं छोटी दिवाली का त्योहार !!

हर घर में हो सुख-समृद्धि का बसेरा हर दिन बने सुंदर सवेरा छोटी दिवाली पर यही है कामना मिले जीवन में सुख-सामंजस्य और साधना हैप्पी छोटी दिवाली !!

छोटी दिवाली पर मिट जाए अंधकार दीए जलाकर हर घर में लाओ बहार मंगलमय जाए आपका जीवन मां लक्ष्मी का बना रहे आशीर्वाद !!

दीयों की रोशनी से जीवन हो रोशन हर पल बने आपका भविष्य सुनहरा छोटी दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं !!

अंधकार मिटे, उजाला हो हर ओर खुशियां बरसें आपके जीवन के द्वार छोटी दिवाली पर मां लक्ष्मी का आशीष मिले, हर सपने आपके जीवन में हो साकार छोटी दिवाली की शुभकामनाएं !!

Related Articles

Back to top button