हरियाणा

लंबी छुट्टी के बाद ड्यूटी पर लौटा बिजली कर्मचारी, हादसे में गई जान; परिजनों ने किया हंगामा

टोहाना  : टोहाना उपमंडल के रसूलपुर गांव में बिजली का कार्य करते समय करंट लगने से एक कर्मचारी की मौत हो गई। मृतक हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत कार्यरत था। घटना की सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया। उन्होंने बिजली निगम पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। , गुस्साए परिजनों ने नेशनल हाईवे 148 बी पर जाम लगा दिया है। पुलिस भी मौके पर है।

मृतक की पहचान गांव हिंदालवाला निवासी 51 वर्षीय बसंत कुमार के रूप में हुई है। उनके परिवार में एक बेटा और एक बेटी हैं। मृतक के बेटे मोहित ने बताया कि मार्च में भी उनके पिता बिजली निगम का काम करते समय गिर गए थे, जिसके बाद उनके पैर में रॉड डालकर ऑपरेशन किया गया था। लंबी छुट्टी के बाद उन्होंने शुक्रवार को ही ड्यूटी जॉइन की थी और शनिवार को यह हादसा हो गया।

मोहित ने आरोप लगाया कि बिजली निगम द्वारा लाइन का परमिट लेने के बाद जब उनके पिता को लाइन पर चढ़ाया गया, तो उसमें करंट कैसे आ गया। उन्होंने कहा कि बिजली निगम की लापरवाही के कारण ही उनके पिता की मृत्यु हुई है, खासकर तब जब उनके पैर में रॉड थी। घटना की जानकारी मिलने पर डीएसपी उमेद सिंह मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं। डीएसपी उमेद सिंह ने कहा कि परिजनों के बयान दर्ज किए जाएंगे जिसके बाद आगमी कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

Back to top button