एक्सक्लूसिव खबरेंहरियाणा
करनाल में बिजली विभाग का ALM रिश्वत लेते गिरफ्तार, ट्यूबवेल लोड बढ़ाने की एवज में मांगे थे 10 हजार रुपए
करनाल : एक तरफ हरियाणा सरकार किसानों को ट्यूबवेल कनेक्शन देकर और लोड बढ़ाकर राहत दे रही है। वहीं दूसरी तरफ बिजली विभाग में बैठे बिजली कर्मचारी किसानों के ट्यूबवेल का लोड बढ़ाने की एवज में रिश्वत मांग रहे हैं। ऐसा ही एक मामला करनाल से सामने आया है, जहां एसीबी ने बिजली दफ्तर के एएलएम को 10 हजार रुपये की रिश्वत के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
ट्यूबवेल का लोड बढ़ाने के लिए मांगी रिश्वत
एएलएम किसान के ट्यूबवेल का लोड बढ़ाने के लिए रिश्वत मांग रहा था। किसान ने रिश्वतखोर की शिकायत एसीबी से कर दी और एसीबी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए जाल बिछाया और आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद आज दोपहर को आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से अदालत ने उस जिला जेल भेज दिया।