न्यूज़ डेस्क उत्तराखण्ड । देहरादून । रोहित गुप्ता । उत्तराखंड में सभी नगर निकायों के चुनाव 23 जनवरी 2025 को संपन्न होंगे। 25 जनवरी को परिणाम घोषित किए जाएंगे। उत्तराखंड निकाय चुनाव के मद्देनजर सोमवार शाम पांच बजे से आचार संहिता जारी कर दी गई है।
27 दिसंबर से 30 दिसंबर तक नामांकन जमा होंगे। 31 दिसंबर और 1 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 2 जनवरी को नामांकन वापसी की जा सकेगी। 3 जनवरी को प्रतीक चिन्ह आवंटित किए जाएंगे।