हरियाणा

उत्तमी बाई कन्या स्कूल में कक्षा प्रतिनिधि के चुनाव सम्पन्न

भिवानी (ब्यूरो): नया बाजार स्थित श्रीमती उत्तमी बाई आर्य कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को कक्षा प्रतिनिधि के लिए चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न हुई। प्रत्येक कक्षा में छात्राओं को चुनाव प्रक्रिया विधि पूर्वक समझाई गई। चुनाव के लिए छात्राओं में विशेष उतह देखा गया। कक्षा छठी से आठवीं तक श्रीमती रेणू तंवर, नौवीं से दसवीं तक श्रीमती कृष्ण सैन तथा 11वीं से बारहवीं तक श्रीमती बबीता की देखरेख में चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न हुई। कक्षा छठी से दिव्याना, सातवीं ए से कशिश, सातवी बी से भावना, आठवी ए से दीक्षा, आठबी बी से निकिता, नौवीं से अविका, दसवीं से हिमांशी, 11वीं ए से निकिता, 11वी बी से तनवी, बारहवीं ए से निशा, बी से कुमकुम ने भारी मत लेकर चुनाव जीता। विद्यालय प्राचार्या अनीता बासोतिया ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करने से छात्राओं में नेतृत्व की क्षमता का विकास होता है। विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष सतप्रकाश गिरधर, सचिव सी.पी.चावला, सदस्या श्रीमती सूक्षा वधवा तथा आशा अवस्थी ने कक्षा प्रतिनिधियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
फोटो संख्या 19 बीडब्ल्यूएन 2
चुनाव प्रक्रिया में भाग लेते हुए छात्राएं।

Related Articles

Back to top button