भिवानी,(ब्यूरो): गांव धनाना में बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी एसोसिएशन 00421 के ब्लॉक धनाना का चुनाव करवाया गया। जिसमें सीएचसी धनाना की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसकी अध्यक्षता एमपीएचई एसोशिएशन की राज्य प्रधान शर्मिला देवी ने की। ओर एम पी एच ई एसोशिएशन जिला भिवानी के सभी पदाधिकारी भी मौजूद रहे। मंच संचालन राजेश कुमार हेल्थ इंस्पेक्टर (पूर्व कोषाध्यक्ष एमपीएचई हरियाणा ने किया । बैठक में सर्वसम्मति से राकेश घणघस को ब्लॉक धनाना का प्रधान, सुमन रानी को सचिव, दर्शना देवी, मूर्ति देवी व शर्मीला को उपप्रधान, नितिन कुमार को कोषाध्यक्ष जयबीर को ऑडिटर, हेल्थ इंस्पेक्टर प्रताप को मुख्य सलाहकार, रविन्द्र अत्री को प्रैस सचिव चुना गया और उन्हें पद गोपनियता की शपथ दिलाई गई। नवनियुक्त सभी पदाधिकारियों ने एसोसिएशन के सभी सदस्यों व पदाधिकारियों का आभार जताते हुए कहा कि उन्हें जो जिम्मेवारी सौंपी है उसे वे पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से पूरा करेंगे। उन्होंने विश्वास दिलाया कि वे पूरी निष्ठा के साथ बिना किसी भेदभाव के जनसेवा करेंगे। जिला प्रधान रविन्द्र धोनी व राज्य प्रधान शर्मिला देवी ने सभी समस्याओं को सुना तथा जल्द से जल्द उनका समाधान करवाने का आश्वासन दिया। चुनाव में सीएचसी धनाना के सभी एमपीएचएस व एमपीएचडब्ल्यू कर्मचारी उपस्थित रहे।




