यूं खींच ले गई Pickup परिचालक को मौत, मौके के हालात देख कांप उठेगी रूह

सोनीपत से गुजरने वाले नेशनल हाईवे-44 पर आए दिन कोई ना कोई हादसा घटित हो ही जाता है लेकिन उसके बावजूद वाहन चालक तेज रफ्तार से बाज नहीं आ रहे हैं। आज भी नेशनल हाईवे-44 पर प्याऊ मनियारी पर पंचर पिकअप में पीछे से तेज रफ्तार में आ रही फॉरच्यूनर कार ने टक्कर मार दी। पिकअप का पंचर हुआ टायर देख रहे परिचालक योगेश की टक्कर लगने से मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने के बाद कुंडली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया।
मिली जानकारी के अनुसार सोनीपत के गांव मोहम्दाबाद का रहने वाला पिकअप चालक प्रीतम अपने गांव के ही रहने वाले योगेश के साथ पिकअप में सामान भरकर सोनीपत की तरफ आ रहे थे। तभी प्याऊ मनियारी के पास उनकी पिकअप में पंचर हो गया। उसके बाद योगेश पिकअप से नीचे उतरा और उसे देखने लगा तो पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार फॉरच्यूनर कार ने उसे टक्कर मारते हुए पीछे से पिकअप में जा घुसी और इस हादसे में प्रीतम के तो पैर कट गए तो योगेश की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कार सवार चार युवकों को भी गंभीर चोटें आई है।