चुनाव आयोग ने की 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा, यहां देखें डिटेल्स
नई दिल्ली, 10जून। इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया ने भारत निर्वाचन आयोग ने बिहार, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और हिमाचल प्रदेश में 13 विधानसभा क्षेत्रों में सीटों को भरने के लिए उपचुनाव कराने का फैसाल लिया है. चुनाव 10 जुलाई को होंगे और मतगणना 13 जुलाई को होगी.
इन निर्वाचन क्षेत्रों में 10 जुलाई को उपचुनाव होंगे
बिहार: रुपौली सीट पर बीमा भारती के इस्तीफे के कारण उपचुनाव.
पश्चिम बंगाल: रायगंज सीट पर कृष्ण कल्याणी के इस्तीफे के कारण उपचुनाव.
पश्चिम बंगाल: राणाघाट दक्षिण सीट पर डॉ. मुकुट मणि अधिकारी के इस्तीफे के कारण उपचुनाव.
पश्चिम बंगाल: विश्वजीत दास के इस्तीफे के कारण बागदा सीट पर उपचुनाव.
पश्चिम बंगाल: साधन पांडे के निधन के कारण मानिकतला सीट पर उपचुनाव.
तमिलनाडु: थिरु एन. पुगाझेन्थी की मृत्यु के कारण विक्रवंडी सीट पर उपचुनाव.
मध्य प्रदेश: अमरवाड़ा सीट पर कमलेश प्रताप शाह के इस्तीफे के कारण उपचुनाव.
उत्तराखंड: राजेंद्र सिंह भंडारी के इस्तीफे के कारण बद्रीनाथ सीट पर उपचुनाव
उत्तराखंड: सरवत करीम अंसारी की मृत्यु के कारण मंगलौर सीट पर उपचुनाव
पंजाब की जालंधर पश्चिम सीट- यहां पर शीतल अंगुरा के इस्तीफे के कारण उपचुनाव.
हिमाचल प्रदेश: देहरा सीट पर होशियार सिंह के इस्तीफे के कारण उपचुनाव.
हिमाचल प्रदेश: आशीष शर्मा के इस्तीफे के कारण हमीरपुर सीट पर उपचुनाव.
हिमाचल प्रदेश: नालागढ़ सीट पर के.एल. ठाकुर के इस्तीफे के कारण उपचुनाव.
किस राज्य में कितनी सीटों पर चुनाव
बिहार (1),
पश्चिम बंगाल (4),
तमिलनाडु (1),
मध्य प्रदेश (1),
उत्तराखंड (2),
पंजाब (1),
हिमाचल प्रदेश (3),
एमपी की अमरवाड़ा विधानसभा सीट
एमपी की अमरवाड़ा विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा सीट पर दल बदल कानून के तहत सीट खाली हुई थी. कमलेश शाह ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा जॉइन की थी और साथ ही विधायकी छोड़ी थी. इसके लिए 16 जून से नामांकन दाखिल होंगे. नामांकन की आखिरी तारीख 21 जून 2024 है. नाम की वापिसी की आखिरी तारीख 26 जून है. वोटिंग 10 जुलाई को वोटिंग होंगी. काउंटिंग 13 जुलाई को होंगी .