चैप्टर मूनलाइट के भव्य मई उत्सव में बुजुर्गों ने बिखेरी अपनी चमक

चंडीगढ़ : चंडीगढ़ सीनियर सिटीज़न एसोसिएशन (रजि.) के चैप्टर मूनलाइट ने 5 मई को सेक्टर 50B के कम्युनिटी सेंटर में एक भव्य मिलन समारोह का आयोजन किया, जिसमें 33 हाउसिंग सोसाइटीज़ से 165 से अधिक वरिष्ठ नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान से हुई, जिसके बाद चैप्टर के सचिव श्री अशोक गोयल ने स्वागत भाषण दिया। कार्यक्रम के मुख्य आकर्षणों में टंबोला खेल, मई 2025 संस्करण की ई-मूनलाइट न्यूज़लेटर की रिलीज़, तथा 17 वरिष्ठ सदस्यों के जन्मदिन और 4 दंपत्तियों की शादी की सालगिरह का केक काटकर, गीतों और ढोल की थाप पर नृत्य के साथ उल्लासपूर्वक मनाना शामिल था। विशेष आकर्षणों में समय पर पहुंचने वालों की लकी ड्रॉ और सर्वश्रेष्ठ व्हाट्सऐप संदेश पुरस्कार ने समां बांध दिया।
डीसीबी बैंक के सीनियर मैनेजर (इंचार्ज) श्री गौरव खन्ना, जो इस कार्यक्रम के सह-प्रायोजक भी थे, ने वरिष्ठ नागरिकों को वित्तीय सुझाव, साइबर क्राइम से सुरक्षा की जानकारी दी और विशेष बैंकिंग योजनाओं की जानकारी दी। यात्रा सहयोगी ज़ीनिथ आयु ने आगामी भ्रमण यात्राओं का प्रचार किया।
कार्यक्रम में सांस्कृतिक रंग भी खूब बिखरे। इवेंट मैनेजर श्री दीपक ऋखी द्वारा तैयार किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम में पंजाबी गिद्धा, भांगड़ा और मधुर गायन ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। समारोह का समापन कोषाध्यक्ष श्री एस.एस. गुप्ता द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। इसके बाद परोसे गए स्वादिष्ट भोज का सभी ने भरपूर आनंद लिया।