युवा अधिवक्ताओ सहित आठ रक्तदाताओं ने किया एमरजेंसी में रक्तदान
भिवानी, (ब्यूरो): दो निजी अस्पतालों में दाखिल एक गर्भवती गर्भवती महिला को प्रसव के दौरान होल ब्लड व एक अन्य बीमारी से ग्रस्त मरीज के लिए ब्लड की जरूरत हुई ।इसकी सूचना शतकवीर रक्तदाता राजेश डुडेजा ने एडवोकेट मुकेश गुलिया को दी उन्होंने तुरन्त अपने साथियों को इस स्थिति से अवगत करवाया। सूचना मिलते ही भिवानी बार एसोसिएशन के पूर्व सचिव संजय तंवर ने पाचवी बार, रमेश सांगवान व सुरजीत सिंह ने तीसरी बार व अमित कुमार, बादल ,सन्नी, आयुष, संदीप शर्मा ने रक्तदान कर मरीज की जान बचाई। शतकवीर रक्तदाता राजेश डुडेजा व एडवोकेट मुकेश गुलिया ने बताया की रक़्तदान् से बड़ा कोई दान नही है । पूर्व सचिव बार संजय तंवर व मुकेश गुलिया ने बताया कि रक्तदान करके किसी की जिंदगी बच जाएं। इससे बड़ा पुण्य कोई दूसरा हो ही नहीं सकता। इसीलिए रक्तदान को जीवनदान भी कहा गया है। यें सभी अपनी टीम के साथ भिवानी में रक्तदान की मुहिम चला रहे हैं। युवाओं को स्वैच्छा से रक्त देने के लिए प्रेरित करते हैं।। इस अवसर पर लेब टेक्नीशियन सतीश कुमार व अमरजीत सिंह, केशव, योगेश जांगड़ा ने रक़्तदाताओ का आभार व्यक्त किया।




