पेशी के दौरान युवक को आया चक्कर, मौत; परिजन का आरोप- बेटे के होंठ हो गए थे नीले, बह रहा था खून

मध्य प्रदेश के भोपाल में कोर्ट में पेशी के दौरान एक आरोपी की मौत से हड़कंप मच गया. वाहन चोरी के मामले में तीन आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया था. तभी एक आरोपी युवराज केवट गश खाकर नीचे गिर गया. वह अस्पताल पहुंचता, इससे पहले ही उसकी मौत हो गई. इस दौरान परिजन ने जमकर हंगामा किया.
परिजन का आरोप है कि तबीयत बिगड़ने पर पुलिस समय पर अस्पताल नहीं लेकर गई, इस वजह से उसकी मौत हो गई. पुलिस का कहना है कि मृतक नशे का आदी था और टीबी-दमा जैसी गंभीर बीमारियों से पीड़ित था. युवराज के परिजन ने कोर्ट ओर अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया. पुलिस पर लापरवाही और मारपीट के आरोप लगाए.
शरीर पर चोट के निशान
परिजन का कहना है कि जब घर से गया था, तब ठीक था. लेकिन जब थाने से कोर्ट लेकर गए तो हालत एकदम खराब थी. मरने जैसी स्थिति में कोर्ट लेकर आए थे. होंठ नीले हो रहे थे खून बह रहा था. आंख के पास भी चोट के निशान थे. परिजन ने न्यायिक जांच की मांग की है. भोपाल के हनुमानगंज थाना पुलिस ने मंगलवार को तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर 9 दोपहिया वाहन जब्त किए थे. इनमें मृतक युवराज केवट भी शामिल था.
युवराज पर 13 आपराधिक मामले दर्ज
युवराज पर भोपाल के अलग-अलग थानों में 13 आपराधिक मामले दर्ज हैं. युवराज केवट , महेश बघेल और राजू मंडलोई को हनुमानगंज पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ा था. इनसे पूछताछ में कागजात मांगे तो इन्होंने बाइक दूसरे की होना बताया और कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाए. थाने लाकर सख्ती से पूछताछ में इन्होंने वाहन चोरी का होने कुबूल किया था और गाड़ी भोपाल टॉकीज के पास से चोरी करना बताया. इसके साथ ही आरोपियों ने अलग अलग स्थानों से 8 वाहन चोरी करनाकुबूलकियाथा.