सर्वांगीण विकास तथा व्यवहारिक ज्ञान में सहायक है शैक्षणिक भ्रमण: शिव रतन गुप्ता
भिवानी, (ब्यूरो): वैश्य इंटरनेशनल स्कूल भिवानी द्वारा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास और ज्ञानवृद्धि के उद्देश्य से कक्षा दूसरी से दसवीं तक के विद्यार्थियों लिए एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया गया। शैक्षणिक भ्रमण के अंतर्गत विद्यार्थियों को झज्जर जिले में स्थित प्रतापगढ़ नामक भ्रमण स्थल पर ले जाया गया, जहाँ उन्होंने अनेक ऐतिहासिक और सांस्कृतिक प्रतीकों एवं पुरातन वस्तुओं का अवलोकन किया। वैश्य महाविद्यालय ट्रस्ट के अध्यक्ष शिवरतन गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर बसों को करते हुए कहा कि इस प्रकार के शैक्षणिक भ्रमण बच्चों के सर्वांगीण विकास तथा व्यवहारिक ज्ञान में सहायक होते हैं। समय-समय पर ऐसे आयोजन जरूरी हैं। विद्यालय प्रधानाचार्य डॉ.करतार सिंह जाखड़ ने बताया कि प्रतापगढ़ पहुंचकर विद्यार्थियों ने भ्रमण स्थल पर कृत्रिम रूप से निर्मित ऐतिहासिक किले, संग्रहालय तथा हरे भरे प्राकृतिक स्थल का अवलोकन किया। शिक्षकों ने बच्चों को इन प्रतीकों के इतिहास, स्थापत्य कला और सांस्कृतिक महत्त्व के बारे में जानकारी दी। भ्रमण के अंत में सभी ने दिनभर के अनुभवों को सांझा किया। इस सफल आयोजन के लिए प्रधानाचार्य ने सभी शिक्षकों और स्टाफ सदस्यों की सराहना की तथा भविष्य में ऐसे और भी ज्ञानवर्धक भ्रमण आयोजित करने के लिए प्रेरित किया।




