शिक्षा बोर्ड की तैयारी तेज, वार्षिक परीक्षाओं के लिए मांगी केंद्रों की जानकारी

भिवानी। वार्षिक परीक्षाओं में विद्यार्थियों के लिए मूलभूत सुविधाओं का जायजा लेने के लिए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने जिला शिक्षा अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वे दसवीं और बारहवीं कक्षा के सभी प्रस्तावित परीक्षा केंद्रों का भौतिक निरीक्षण कर एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट ई-मेल के माध्यम से बोर्ड को उपलब्ध कराएं।
परीक्षा केंद्रों के लिए जारी की ये गाइडलाइन
बोर्ड ने परीक्षा केंद्रों के चयन और संचालन के लिए गाइडलाइन भी जारी की हैं। यदि कोई विद्यालय परीक्षा केंद्र के लिए उपयुक्त न हो तो जिला मुख्यालय या उसके पांच किलोमीटर की दूरी में स्थित राजकीय या मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों का चयन किया जाएगा। चयनित विद्यालयों के प्रधानाचार्य/मुख्याध्यापक से भवन निरीक्षण प्रपत्र भरवाकर रिपोर्ट संलग्न करनी होगी। सभी केंद्रों तक आसान पहुंच, पर्याप्त कक्ष, बिजली-पानी, शौचालय और अन्य मूलभूत सुविधाओं का होना अनिवार्य है।
बोर्ड परीक्षाओं में विद्यार्थियों के लिए मूलभूत सुविधाओं का जायजा लेने के लिए शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं। एक सप्ताह के अंदर परीक्षा केंद्रों की स्थिति की रिपोर्ट बोर्ड को उपलब्ध करवाना अनिवार्य है।




