शिक्षा बोर्ड नकल रहित परीक्षाओं के संचालन को लेकर अति सवेंदनशील आज प्रदेशभर में नकल के 64 मामले दर्ज
1 प्रमुख केन्द्र अधीक्षक, 5 पर्यवेक्षक व 1 लिपिक रिलीव ढाब-ढाणी भिवानी परीक्षा केन्द्र का स्टाफ बदला
भिवानी, (ब्यूरो): प्रदेशभर में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा आज आयोजित करवाई गई सीनियर सैकेण्डरी रसायन विज्ञान/लेखांकन/लोक प्रशासन विषय एवं डी.एल.एड. विषय की परीक्षा सुचारू रूप से शांतिपूर्वक संचालित हुई तथा कुछ परीक्षा केंद्रों पर नकल के 64 मामले दर्ज किए गए। परीक्षा ड्यूटी में कोताही बरतने पर 1 प्रमुख केन्द्र अधीक्षक, 5 पर्यवेक्षक व 1 लिपिक रिलीव किए गये। बोर्ड अध्यक्ष प्रो.डॉ. पवन कुमार ने बताया कि उनके स्वयं के उड़न दस्ते द्वारा जिला-गुरुग्राम व नूँह के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया, जहां परीक्षा नकल रहित व सुव्यवस्थित संचालित हो रही थी। बोर्ड उपाध्यक्ष सतीश कुमार के उड़न दस्ते द्वारा जिला-सोनीपत के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया, जहां परीक्षा नकल रहित व शांतिपूर्वक संचालित हो रही थी। बोर्ड सचिव डॉ. मुनीश नागपाल के उड़न दस्ते द्वारा जिला-भिवानी के परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। परीक्षा केन्द्र रा.व.मा. वि. ढाब-ढाणी पर अनियमितता पाई गई, केन्द्र अधीक्षक व पर्यवेक्षक अमला अपनी ड्यूटी के प्रति लापरवाही पाए गए। अनियमितता पाए जाने पर इस केन्द्र पर नियुक्त पूरे स्टाफ को बदल दिया गया। इसी केन्द्र पर 1 नकल का मामला भी दर्ज किया गया। बोर्ड सचिव ने बताया कि इसके अतिरिक्त परीक्षा केन्द्र रा.व.मा.वि. ढिग़ावा जाटान पर निरीक्षण के दौरान रवि करण टी.जी.टी. विज्ञान रा.व.मा.वि. बड़दू चैना को उपस्थित पाया गया जबकि उनकी ड्यूटी नहीं थी। इस केंद्र से केंद्र अधीक्षक अरुण सांगवान पी.जी.टी. गणित रा.व.मा.वि. बुढेड़ा व लिपिक संजीत कुमार अनुदेशक रा.व.मा.वि. ढिगावा जाटान को अपनी ड्यूटी के प्रति लापरवाही पाए जाने पर परीक्षा ड्यूटी से कार्यभार मुक्त कर दिया गया है और इनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही हेतु शिक्षा विभाग को लिख दिया गया है। सचिव विशेष उड़नदस्ते हिसार द्वारा परीक्षा केन्द्र श्री देवी उच्च विद्यालय हिसार38 से सुश्री मीनू बाला, संस्कृत अध्यापक, रा.व.मा.वि. चौधरीवास को उनके कक्ष में दो से अधिक नकल के मामले दर्ज होने के कारण कार्यभार मुक्त किया गया। उन्होंने बताया कि उप-मण्डल प्रश्र पत्र उडऩदस्ता तावडू द्वारा परीक्षा केन्द्र रा.क.व.मा.वि. तावडू-09 से पर्यवेक्षक पवन कुमार जे.बी.टी. रा.प्रा.वि. सैनीपुरा को परीक्षा ड्यूटी के प्रति लापरवाही पाए जाने पर परीक्षा ड्यूटी से कार्यभार मुक्त किया गया। उप-मण्डल प्रश्र पत्र उडऩदस्ता महम द्वारा परीक्षा केन्द्र रा.व.मा.वि. निंदाना से पर्यवेक्षक शशीबाला पी.जी.टी. भूगोल के.सी.एम. पब्लिक विद्यालय निंदाना एवं उप-मण्डल प्रश्र पत्र उडऩदस्ता लोहारू द्वारा परीक्षा केन्द्र रा.व.मा.वि. मंढोली कंला पर नियुक्त पर्यवेक्षक ी रमेश कुमार पी.टी.आई. रा.मॉ.संस्कृति व.मा.वि. गोपालवास को ड्यूटी के प्रति लापरवाही पाए जाने पर कार्यभार मुक्त किया गया। इसके अतिरिक्त उप-मण्डल प्रश्न पत्र उडऩदस्ता सिवानी मंडी द्वारा परीक्षा केन्द्र आरोही मॉडल व.मा.वि. सिवानी खेड़ा से पर्यवेक्षक शिव कुमार टी.जी.टी. महर्षि दयानन्द विद्यालय मोरका को परीक्षा ड्यूटी के प्रति लापरवाही पाए जाने पर परीक्षा ड्यूटी से कार्यभार मुक्त किया गया। नोडल अधिकारी उडऩदस्ता कैथल द्वारा परीक्षा केन्द्र रा.व.मा.वि. बरोट बंदराणा पर नियुक्त प्रमुख केन्द्र अधीक्षक संजय कुमार पी.जी.टी. वाणिज्य को आज वाणिज्य विषय की परीक्षा होने के कारण कार्यभार मुक्त किया गया। बोर्ड द्वारा सभी कार्यभार मुक्त किए गए प्रमुख केन्द्र अधीक्षक, केंद्र अधीक्षक व पर्यवेक्षक अमले के विरुद्ध उचित कार्यवाही करने के लिए शिक्षा विभाग को लिखा जा रहा है। उन्होंने बताया कि 17 मार्च को संचालित होने वाली सैकेण्डरी की सामाजिक विज्ञान तथा डी.एल.एड.विषय की परीक्षा में 284559 परीक्षार्थी/छात्र-अध्यापक प्रविष्ट होगें।