शिक्षा बोर्ड परिसर को बनाया जाए हरा-भरा: धर्मबीर सिंह
सांसद धर्मबीर एवं उपाध्यक्ष शिक्षा बोर्ड सतीश कुमार शाहपुर की हुई शिष्टाचार मुलाकात

भिवानी, (ब्यूरो): हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के उपाध्यक्ष सतीश कुमार शाहपुर ने आज भिवानी-महेन्द्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह के निवास स्थान पर शिष्टाचार मुलाकात की। बैठक में मुख्य रूप से सांसद धर्मबीर सिंह ने कहा कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड परिसर को हरा भरा एवं प्रदूषणमुक्त बनाया जाए। पूरे बोर्ड परिसर में नए-नए प्रकार के पौधे लगाएं जाएं और समय-समय पर उनकी देखभाल की जाए ताकि बोर्ड परिसर और अधिक हरा भरा बन सके। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में प्रदूषण बढ़ता जा रहा है जोकि एक बहुत बड़ी समस्या है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण के प्रति जागरूकता करके ही प्रदूषण की समस्या से छुटकारा पा सकता है। उन्होंने हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा शांतिपूर्ण करवाए जाने पर बोर्ड उपाध्यक्ष सतीश कुमार शाहपुर को बधाई दी और कहा कि छात्रों को रोजगारपरक शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए पाठ्यक्रम तैयार करवाया जाए। उन्होंने कहा कि अगर छात्रों को रोजगारपरक शिक्षा हासिल होगी तो वे आत्मनिर्भर बन सकते हैं। बोर्ड अधिकारी इस विषय में नीतियां बनाएं और सरकार के समक्ष प्रस्तुत करें। इस अवसर पर हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के उपाध्यक्ष सतीश कुमार शाहपुर ने कहा कि सांसद धर्मबीर सिंह का अभिनंदन करते हुए उन्हें शॉल ओढ़ाकर व पुष्पगुच्छ भेंट किया। इस अवसर पर उनके साथ कमल सिंह, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के पूर्व सीएम विंडो इंचार्ज सुनील वर्मा नंबरदार उपस्थित थे।