हरियाणा

पृथ्वी जीवन का आधार है, इसकी रक्षा करना हमारा कर्तव्य है : डॉ. जाखड़

भिवानी, (ब्यूरो): वैश्य इंटरनेशनल विद्यालय में पृथ्वी दिवस के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य छात्रों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना और पृथ्वी के प्रति जिम्मेदारी की भावना पैदा करना है। कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना सभा के साथ की गई, जिसमें पर्यावरण संरक्षण से संबंधित संदेश साझा किया गया। इसके बाद छात्रों ने निबंध लेखन, चित्रकला, नारों और भाषण के माध्यम से सभी को पर्यावरण के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया। इस विषय पर धरती माँ को बचाओ, साल्टिक हटाओ-जीवन बचाओ जैसे विषयों पर छात्र-छात्राओं द्वारा प्रेरणादायक प्रस्तुतियाँ दी गईं। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. करतार सिंह जाखड़ ने छात्रों को संबोधित करते हुए अपने वक्तव्य में कहा कि पृथ्वी जीवन का आधार है और इसकी रक्षा करना हम सब का कर्तव्य है। हमें पर्यावरण के प्रति संवेदनशील बनना होगा और सतत विकास की दिशा में कदम बढ़ाने होंगे। इस अवसर पर पौधा रोपण अभियान भी चलाया गया, जिसमें छात्रों और शिक्षकों ने मिलकर विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए। अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय हर वर्ष इस प्रकार के आयोजनों के माध्यम से छात्रों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु प्रयासरत रहता है।

Related Articles

Back to top button