हरियाणा

अनिरुद्ध व प्रदीप गुलिया को कांग्रेस जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी : जगदीश जांगड़ा झांवरी

तोशाम, (वीरेन्द्र): कांग्रेस पार्टी द्वारा संगठन सृजन अभियान के तहत अनिरुद्ध चौधरी को जिला भिवानी ग्रामीण का अध्यक्ष व प्रदीप गुलिया को जिला शहरी कांग्रेस अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है । यह बात अति पिछड़ा वर्ग के वरिष्ठ नेता एवं कांग्रेस के पूर्व जिला मीडिया कोऑर्डिनेटर जगदीश जांगड़ा झांवरी ने कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त जिला अध्यक्षों की नियुक्ति पर कहीं है। उन्होंने अनिरुद्ध चौधरी को जिला अध्यक्ष ग्रामीण व प्रदीप गुलिया को जिला अध्यक्ष शहरी बनाए जाने पर आदरणीय श्रीमती सोनिया गांधी , मल्लिकार्जुन खडग़े, राहुल गांधी , प्रियंका गांधी वाड्रा , महासचिव के सी वेणुगोपाल , हरियाणा प्रभारी बी के हरिप्रसाद , कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान, सह प्रभारी जितेन्द्र बघेल, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा,पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अशोक तंवर , सांसद दीपेंद्र हुड्डा, पूर्व मुख्य संसदीय सचिव राव दान सिंह का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अनिरुद्ध चौधरी के नेतृत्व में जनहित के संघर्ष को और मजबूती प्रदान करते हुए कांग्रेस पार्टी को और अधिक मजबूत करने का काम किया जाएगा और आने वाले समय में जिला भिवानी में कांग्रेस और अधिक मजबूत होगी। न्याय योद्धा राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी की नीतियों को घर-घर तक पहुंच कर संगठन को और अधिक मजबूत करने पर जोर दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि अनिरुद्ध चौधरी की जन्म जात कांग्रेसी हैं और उनके दादा पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय चौधरी बंसी लाल का एवं उनके पिता रणबीर महेंद्रा का कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने में एक लंबा संघर्ष और योगदान रहा है इस तरह पुराने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जिला अध्यक्ष बनाने से कांग्रेस पार्टी को और अधिक मजबूती मिलेगी।

Related Articles

Back to top button