एक्सक्लूसिव खबरेंदिल्ली

आपके खून-पसीने की कमाई…क्राउड फंडिंग के जरिए 40 लाख का चंदा मिलने पर क्या बोले सिसोदिया

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर तमाम राजनीतिक दल तैयारियों में जुट गए हैं. आम आदमी पार्टी एक बार फिर से दिल्ली की सत्ता पर काबिज होने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही है. पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया एक बार फिर से चुनावी रण में उतरे हैं, सिसोदिया इस बार जंगपुरा से चुनाव लड़ रहे हैं, जिसके लिए उन्हें क्राउड फंडिंग के जरिए मिला 40 लाख का चंदा मिला है.

कुछ दिन पहले जंगपुरा से चुनाव लड़ने के लिए मनीष सिसोदिया To Support and Fund Manish Sisodia की शुरुआत की थी और लोगों से फंडिंग की अपील की थी. अब इसी के तहत उन्हें 40 लाख का चंदा मिला है. इस बात की जानकारी सिसोदिया ने खुद मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर दी. जिसमें उन्होंने बताया ‘जंगपुरा से विधानसभा का चुनाव लड़ने के लिए मुझे अधिकतम 40 लाख रुपये की आवश्यकता थी. मुझे बेहद खुशी है कि देशभर से साथियों ने दिल से चंदा देकर मेरा साथ दिया.’

Related Articles

Back to top button