उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरें

ई-रिक्शा तोड़ा, ड्राइवर को बेरहमी से पीटा… रुड़की में कांवड़ियों का बवाल

उत्तराखंड के रुड़की में मंगलवार को कांवड़ियों ने जमकर तांडव किया. स्थिति यहां तक आ गई कि व्यवस्था के लिए तैनात पुलिस बल भी उन्हें रोक नहीं पाया. इस घटना के पीछे की मुख्य वजह राह चलते एक ई-रिक्शा के कांवड़ से छू जाना बताया जा रहा है. इस घटना में कांवड़ियों ने ई-रिक्शा चालक को डंडे से पीटा और फिर उसके वाहन को भी बुरी तरह से तोड़ दिया. रुड़की के पास मंगलौर में हुई इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.

अब रुड़की पुलिस इस वीडियो के आधार पर कार्रवाई की बात कह रही है. पुलिस के मुताबिक मंगलौर के रास्ते कांवड़िओं का रूट बनाया गया है. मंगलवार को कुछ कांवड़िए एक साथ इस रूट पर निकले. संयोग से उसी समय पीछे से आया एक ई-रिक्शा इनकी कांवड़ से छू गया. इस बात पर कांवड़ियों की पहले ई-रिक्शा चालक के साथ इनकी बहस हुई. इतने में अन्य कांवड़िए भी वहां पहुंच गए. इसके बाद कांवड़ियों ने रिक्शा चालक को वाहन में से बाहर खींच कर बुरी तरह पीटा.

पुलिस के रोकने से भी नहीं रुके कांवड़िए

इससे भी इनका मन नहीं भरा तो कांवड़ियों ने लाठी और डंडे से ई-रिक्शा में भी बुरी तरह से तोड़फोड़ की. घटना के वक्त मौके पर तैनात पुलिस बल ने कांवड़ियों को रोकने की कोशिश तो की, लेकिन उस समय कांवड़ियों की तादात काफी ज्यादा थी. ऐसे में कांवड़िए पुलिस के रोकने से भी नहीं रुके. इस प्रकार करीब 45 मिनट तक कांवड़ियों का तांडव जारी रहा. संयोग से घटना स्थल पर मौजूद किसी व्यक्ति ने इस पूरी घटना को अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया.

Related Articles

Back to top button