उत्तर प्रदेश

“गांव में चल रही रामलीला के दौरान बिजली कटौती, ग्रामीणों ने JE को पकड़कर पीटा

देश भर के अलग-अलग हिस्सों में इन दिनों रामलीला का मंचन हो रहा है. बड़ी संख्या में लोग साल भर रामलीला और दशहरे मेले का इंतजार करते हैं. ऐसे ही रामलीला का मंचन उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के सलेमपुर गोसाई गांव में भी हो रहा है, जहां पहले ही दिन गांव वालों और बिजली विभाग के बीच विवाद हो गया. रामलीला की लाइट काटने से शुरू हुए विवाद में गांव वालों ने बिजली विभाग के जेई की जमकर पिटाई कर दी.

अमरोहा जिले के सलेमपुर गोसाई गांव के प्राइमरी हेल्थ सेंटर में इन दिनों रामलीला का मंचन हो रहा है. बताया जा रहा है कि बिना परमिशन के ही रामलीला में बिजली का इस्तेमाल किया जा रहा था. इस बात की जानकारी होते ही सोमवार को बिजली विभाग के जेई अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने रामलीला में इस्तेमाल हो रही बिजली की लाइन काट दी, जिससे वहां अंधेरा हो गया.

गांव वालों ने की जेई की पिटाई

इस बीच वहां मौजूद गांव वालों ने जैसे-तैसे मोबाइल की लाइट जला कर रोशनी का इंतजाम किया. गांव वालों को जब बिजली गुल के होने का कारण पता चला तो उनका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. इसके बाद तमतमाए गांव वालों ने बिजली काटने वाले जेई को पकड़ लिया और उन्हें बेरहमी से पीटते हुए एक घर में ले जाकर बंधक बना लिया. इस दौरान जेई के साथ मौके पर पहुंचे लाइनमैन मौके जान बचाकर जैसे-तैसे फरार हो गए.

‘आरोपियों पर होगी कार्रवाई’

जेई की पिटाई और बंधक बनाने की सूचना से पूरे गांव और बिजली विभाग में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. इसके बाद पुलिस ने गांव वालों को समझा-बुझाकर जैसे-तैसे जेई को उनके चंगुल से छुड़ाया. घटना के बाद जेई ने मामले में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. वहीं, पुलिस की भी कहना है कि जेई की पिटाई के मामले में आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Related Articles

Back to top button