हरियाणा

नकल व अनुचित साधनों का प्रयोग नहीं होगा सहन : एसडीएम महेश कुमार

कहा, उपायुक्त महावीर कौशिक स्वयं कर रहे  मॉनिटरिंग

भिवानी, (ब्यूरो): एसडीएम महेश कुमार ने कहा है कि बोर्ड परीक्षा में नकल व अनुचित साधनों के प्रयोग को किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा । उन्होंने कहा कि नकल को लेकर सरकार बेहद गंभीर है। इस बारे में मुख्यमंत्री  नायब सिंह सैनी तथा मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी द्वारा स्पष्ट हिदायतें जारी की जा चुकी है । एसडीएम महेश कुमार ने आज बवानीखेड़ा व गांव पुर में बनाए गए परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के उपरांत ग्रामीणों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र नकल की दृष्टि से काफी संवेदनशील होते हैं। महेश कुमार ने कहा कि नकल रहित परीक्षा एक सामाजिक पहल होनी चाहिए। इसके लिए समाज के जिम्मेदार व्यक्ति भी प्रशासन के साथ सहयोग सुनिश्चित करें। एसडीएम महेश कुमार  ने कहा कि संवेदनशीलता के साथ नकल रहित परीक्षा सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि उपायुक्त महावीर कौशिक स्वयं न केवल परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर रहे हैं बल्कि उनके द्वारा लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है । उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति नकल अथवा अनुचित साधनों के प्रयोग में शामिल पाया जाता है तो उसके खिलाफ  बिना किसी देरी प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि नकल रहित बोर्ड परीक्षा के लिए  पुलिस प्रशासन द्वारा मजबूत सुरक्षा व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्र में नकलचियों पर सीधे एक्शन लेते हुए यूएमसी केस दर्ज कराने के निर्देश भी उपायुक्त द्वारा दिए गए हैं। एसडीएम महेश कुमार ने ने स्पष्ट किया कि कहीं भी यदि संगठित नकल के प्रयास देखने को मिलते हैं तो ऐसे परीक्षा केंद्र रद्द कर दिए जाएंगे। परीक्षा केंद्रों के अंदर नकल रहित माहौल सुनिश्चित करने के लिए सेंटर सुपरिटेंडेंट, चीफ सुपरिटेंडेंट व डिप्टी सुपरिटेंडेंट निष्पक्ष होकर अपने दायित्व का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि किसी भी केंद्र पर नकल कराने के प्रयास में संलिप्त जिम्मेदार अधिकारी व शिक्षक के खिलाफ एफआईआर व चार्जशीट जैसे सख्त कार्रवाई की जाएगी। ऐसे में सभी नकल रहित परीक्षा के लिए सजगता से प्रयास करें। किसी भी हाल में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Related Articles

Back to top button