![](https://jagatkranti.co.in/wp-content/uploads/2025/02/5-780x470.jpg)
भारतीय रेलवे ने घने कोहरे कारण कुछ ट्रेनों को अस्थायी तौर पर रद्द किया था। जनवरी के अंत तक कोहरे की समस्या कम हो जाएगी, लेकिन रद्द ट्रेनें बहाल नहीं होंगी। जिसकी वजह से यात्रियों को सफर के दौरान समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा दुर्घटना होने की संभावना भी बढ़ जाती है।
रेलवे का कहना है कि कोहरे को देखते हुए कुछ ट्रेनों को अस्थायी रूप से कैंसिल किया गया है। रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि सफर पर जाने से पहले इन सूची को जरुर चेक कर लें। इस लेख में हमने उन सभी ट्रेनों की सूची दी है, जिन्हें कोहरे की वजह से अस्थायी तौर पर रद्द किया गया है।
कौन सी ट्रेनें रहेंगी रद्द ?
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/15_31_1338064661.jpg)
और ये भी पढ़े
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/15_31_560357401da.jpg)
महाकुंभ के बाद बहाल होंगी ट्रेनें
अधिकारियों की मानें तो प्रयागराज महाकुंभ के लिए ट्रेनें लगाई गई हैं। महाकुंभ 26 फरवरी तक संपन्न हो जाएगा। इसके बाद 28 फरवरी से सभी ट्रेनों को बहाल कर दिया जाएगा। भारतीय रेलवे की ओर से बताया गया है कि कोहरा प्रभावित और महाकुंभ मेले में लगी गाड़ियों का संचालन 28 फरवरी 2025 के बाद शुरू हो जाएगा।