लघुशंका के लिए रात को घर से निकली नाबालिग को अगवा कर किया दुष्कर्म
नाबालिग ने बताया कि आरोपी युवक अपने मामा के घर आया था। वह पहले भी कई बार मुझे जान से मारने की धमकी दे चुका था
न्यूज़ डेस्क हरियाणा । रेवाड़ी । संवाददाता । हरियाणा के रेवाड़ी के कोसली क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग लड़की के साथ अपहरण और दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता के पिता ने बताया कि उनकी नाबालिग बेटी रात में लघुशंका के लिए घर से बाहर निकली थी। जब वह काफी देर तक नहीं लौटी तो उसकी तलाश की गई। वह पास के खेत में पड़ी मिली।
होश आने पर जब उससे पूछताछ की गई तो उसने घर से बाहर निकलते ही पास के गांव में रहने वाले एक युवक पर उसे जबरन उठाकर खेतों में ले जाने का आरोप लगाया। नाबालिग ने बताया कि आरोपी युवक अपने मामा के घर आया था। वह पहले भी कई बार मुझे जान से मारने की धमकी दे चुका था। उसने डर के मारे अपने परिवार को इसके बारे में नहीं बताया। फिलहाल कोसली थाना पुलिस ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।