एक्सक्लूसिव खबरेंहरियाणा

हरियाणा में प्रदूषण के चलते 10 जिलों में 12वीं तक स्कूल बंद

हरियाणा में प्रदूषण से हालात लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इसके चलते सरकार ने सभी डिप्टी कमिश्नरों को सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में 12वीं तक छुट्‌टी करने के अधिकार दे दिए हैं।

वहीं, सरकार के आदेश के बाद 10 जिलों में 12 वीं तक स्कूलों को बंद कर दिया है, जिसमें गुरुग्राम, फरीदाबाद, नूंह, झज्जर, रोहतक, रेवाड़ी, भिवानी, महेंद्रगढ़, चरखी दादरी और सोनीपत शामिल है। वहीं, पानीपत और जींद में 5वीं तक के स्कूल बंद किए जा चुके हैं।

जींद के DC साइकिल से ऑफिस पहुंचे

वहीं, इससे पहले मंगलवार को जींद में बढ़ते प्रदूषण के बीच डीसी मोहम्मद इमरान रजा साइकिल से ऑफिस पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने लोगों और कर्मचारियों से अपील की थी कि वे भी साइकिल और पैदल यात्रा का पालन करें, ताकि वायु प्रदूषण में कमी लाई जा सके।

हरियाणा के शहरों के एयर क्वालिटी इंडेक्स

बता दें आज यानी मंगलवार को हरियाणा के शहरों के एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) में सुधार देखा गया। आंकड़ों के अनुसार, सिरसा सबसे पॉल्यूटेड सिटी रहा, जहां 428 AQI दर्ज किया गया। इसी तरह हिसार 293, जींद 289, घरौंदा 236, फतेहाबाद 231, गुरुग्राम 214, नारनौल 206 और बहादुरगढ़ का 200 AQI दर्ज हुआ।

Related Articles

Back to top button