हरियाणा

मानसिक परेशानी के चलते युवती ने उठाया खौफनाक कदम, कमरे में इस हाल ने मिली नीता

प्रवासी युवती ने मंगलवार दोपहर को फैक्ट्री से अपने कमरे पर आकर फंदा लगाकर जान दे दी । तहसील कैंप थाना पुलिस ने मृतका के भाई के बयान पर शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

पानीपत: प्रवासी युवती ने मंगलवार दोपहर को फैक्ट्री से अपने कमरे पर आकर फंदा लगाकर जान दे दी । तहसील कैंप थाना पुलिस ने मृतका के भाई के बयान पर शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

उत्तरप्रदेश के बरेली गांव सिंघा निवासी रवि ने बताया कि वह छह बहन भाई है। जिनमें तीन बहन और तीन भाई है। उन्होंने सबसे बड़ी बहन नीता (34) की शादी करीब 10 साल पहले बरेली के कुलदीप से की थी। शादी के एक माह बाद ही सास-ससुर की प्रताड़ना व पति की मानसिक परेशानी के चलते बहन ससुराल से मायके आ गई थी। वह हाल में पानीपत में भैंसवाल मोड़ पर रहते हैं। नीता उनके साथ ही रहती थी और एक धागा फैक्ट्री में काम करती थी।

मंगलवार दोपहर को नीता एक बजे घर पर खाना खाने आई, लेकिन फैक्टरी नहीं गई। दोपहर तीन बजे छोटी बहन कंचन उसे कमरे पर बुलाने गई तो वह फंदे पर लटकी हुई थी। उसने अपनी चुन्नी से फंदा लगाया हुआ था।

Related Articles

Back to top button