हरियाणा

वाशिंग लाइन के अभाव में सिटी स्टेशन से लंबी दूरी की ट्रेनों की सुविधा ठप

भिवानी। शहर के सिटी स्टेशन पर वाशिंग लाइन बनाए जाने के लिए रेलवे ने 2021 में सर्वे किया था लेकिन चार साल बीतने के बाद भी रेलवे ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की। इसके चलते शहर के मुख्य स्टेशन पर कम क्षमता वाली वाशिंग लाइन होने के कारण लंबी दूरी की ट्रेनों का जिले के यात्रियों को लाभ नहीं मिल पा रहा है। रेलवे ने जर्जर वाशिंग लाइन के पुनर्निर्माण के लिए 21 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की है।

दरअसल वर्ष 2021 में स्थानीय रेलवे अधिकारियों द्वारा भिवानी सिटी स्टेशन पर 26-कोच क्षमता की वाशिंग लाइन के निर्माण के लिए सर्वे किया गया था। सर्वे में यह पाया गया कि भिवानी सिटी स्टेशन के निकट रेलवे फाटक संख्या सी-49 (बामला एंड) के बाद रोहतक दिशा में रेलवे लाइन के साथ लगभग 19 मीटर चौड़ी भूमि उपलब्ध है जहां कोच केयर कॉम्प्लेक्स एवं 26-कोच वाशिंग-पिट लाइन का निर्माण संभव है।

वर्तमान में भिवानी जंक्शन पर 17 आईसीएफ कोच क्षमता की एक छोटी एवं जर्जर वाशिंग-पिट लाइन उपलब्ध है जिसका प्राथमिक अनुरक्षण 12 से 14 कोच वाली लगभग 8 पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए किया जा रहा है। इनमें से एक ट्रेन भिवानी से डहर का बालाजी वाया नारनौल संचालित होती है। पर्याप्त क्षमता की वाशिंग लाइन न होने के कारण दक्षिण, मध्य एवं दक्षिण-पूर्वी भारत की ओर जाने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों से जिले के यात्री वंचित हैं।

रेलवे द्वारा किए गए सर्वे के बाद भी सिटी स्टेशन पर वाशिंग लाइन का निर्माण नहीं हो पाया है। जिसके कारण देश के अन्य राज्यों में जाने वाले यात्रियों को जिले से सीधी सुविधा नहीं मिल पा रही है। ऐसे में रेलवे द्वारा जल्द से जल्द ज्यादा कोच क्षमता वाली वाशिंग पिट लाइन का निर्माण किया जाना चाहिए। जिससे जिले के यात्रियों को सुविधा मिले सके।

Related Articles

Back to top button