उत्तर प्रदेश

मेरठ: दबंगों के डर से 5 दलित परिवारों ने किया पलायन, घरों पर मकान बिकाऊ के चस्पा किए पोस्टर

योगी सरकार दबंगों पर लगाम कसते हुए लोगों को भयमुक्त माहौल देने का दावा कर रही है लेकिन धरातल पर ये दावे महज़ दावे बनते हुए दिखाई दे रहे हैं । एक ऐसा ही सनसनीख़ेज़ मामला मेरठ में सामने आया है।

मेरठ: योगी सरकार दबंगों पर लगाम कसते हुए लोगों को भयमुक्त माहौल देने का दावा कर रही है लेकिन धरातल पर ये दावे महज़ दावे बनते हुए दिखाई दे रहे हैं । एक ऐसा ही सनसनीख़ेज़ मामला मेरठ में  सामने आया है। जहां दबंगों के डर से 5 दलित परिवारों ने पलायन कर दिया और अपने घरों पर बिकाऊ होने के पोस्टर चस्पा कर दिए हैं।

भाई के हत्यारोपी दे रहे जान से मारने की धमकी 
दरअसल, थाना सरूरपुर क्षेत्र के गांव डाहर के रहने वाले सौरभ जाटव ने बताया कि उसके भाई गौरव जाटव की 18 फरवरी को हत्या कर दी गई थी। हत्या के आरोप में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था । गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में युवक की हत्या का कारण पास में रहने वाली एक युवती से प्रेम प्रसंग होना बताया था । सौरभ ने बताया कि हत्यारों के साथी उन्हें लगातार धमकी दे रहे हैं और उनकी जान पर लगातार खतरा बना हुआ है । उन्होंने थाना पुलिस से भी धमकी देने वाले दबंगों की शिकायत की लेकिन उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई जिसके बाद गांव के रहने वाले 5 दलित परिवारों ने गांव से पलायन कर दिया है । सौरभ ने बताया कि 5 दलित परिवारों के करीब 4 दर्जन लोगों ने दबंगों के डर से पलायन किया है । इस दौरान पलायन करने वाले लोगों ने अपने घरों पर पलायन के लिए और मकान बेचने के लिए चस्पा करने की वीडियो भी बनाई जोकि उन्होंने मीडिया को सौपीं।

थाने से न्याय न मिलने के बाद गौरव ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर लगाई न्याय की गुहार
घरों पर चस्पा किए गए इन पोस्टरों में साफतौर पर लिखा हुआ देखा जा सकता है कि ये लोग दबंगों के डर से गांव से पलायन कर रहे हैं और उनके मकान बिकाऊ हैं। इस घटना के बाद प्रशासनिक कमले में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं थाने से न्याय न मिलने के बाद गौरव ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है। फिलहाल अधिकारियों ने उन्हें कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है ।

Related Articles

Back to top button