हरियाणा
दोहरीकरण कार्य के चलते कई ट्रेनें आंशिक रद्द, कई के बदले मार्ग

भिवानी। रेलवे की ओर से सुरतपुरा-सादुलपुर रेलखंड के चुरू-आसलू-दुधवाखारा स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य के लिए ब्लॉक लिया जा रहा है जिससे रेल यातायात प्रभावित रहेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार इस दौरान कई ट्रेनों का संचालन आंशिक रूप से रद्द रहेगा या परिवर्तित मार्ग से होगा।
गाड़ी संख्या 54703 बठिंडा-जयपुर वाया लोहारू ट्रेन 21 जनवरी को बठिंडा के स्थान पर सादुलपुर से प्रस्थान करेगी और बठिंडा-सादुलपुर के मध्य आंशिक रूप से रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 54704 जयपुर-बठिंडा वाया लोहारू ट्रेन 20 जनवरी को जयपुर से प्रस्थान करेगी और यह सादुलपुर तक ही संचालित होगी जबकि सादुलपुर-बठिंडा के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 54309 दिल्ली-हिसार ट्रेन 21 जनवरी को दिल्ली से प्रस्थान करेगी और परिवर्तित मार्ग वाया रेवाड़ी-भिवानी-हिसार होकर चलेगी। इस मार्ग में यह ट्रेन झाड़ली, चरखी दादरी, भिवानी और हांसी स्टेशनों पर ठहराव करेगी। गाड़ी संख्या 54310 हिसार-दिल्ली ट्रेन 21 जनवरी को हिसार से प्रस्थान करेगी और वाया हिसार-भिवानी-रेवाड़ी होकर संचालित होगी। इसमें हांसी, भिवानी, चरखी दादरी और झाड़ली स्टेशनों पर ठहराव होगा। गाड़ी संख्या 19807 कोटा-सिरसा ट्रेन 20 जनवरी को कोटा से प्रस्थान करेगी और परिवर्तित मार्ग वाया लोहारू-रेवाड़ी-भिवानी-हिसार होकर संचालित होगी। इस मार्ग में यह ट्रेन रेवाड़ी और भिवानी स्टेशनों पर ठहराव करेगी। यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वे यात्रा से पहले संबंधित ट्रेन की स्थिति और मार्ग की जानकारी अवश्य प्राप्त करें।




