जेजेपी स्थापना दिवस पर रैली में युवाओं की होगी अहम भागेदारी: दिगिवजय चौटाला
भिवानी,(ब्यूरो): जननायक जनता पार्टी के 8वें स्थापना दिवस समारोह पर जींद के जुलाना में 7 दिसंबर को होने वाली जनसरोकार दिवस रैली की तैयारियों को लेकर जेजेपी युवा प्रदेशाध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला ने चौ. देवीलाल सदन में जिले के कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित किया। डा. अजय सिंह चौटाला की कर्मभूमि भिवानी से अकेले 10 हजार लोगों के जुलाना रैली में शिरकत करने का दावा करते हुए दिग्विजय ने कार्यकर्ताओं में जोश भरा और उन्हें रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए जी-जान से जुट जाने का आह्वान किया। दिग्विजय चौटाला ने कहा कि 7 दिसंबर की रैली में युवाओं की खास भागीदारी दिखेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश का युवा आज दर-दर की ठोकरें खाने पर मजबूर है। उन्होंने एचटेट परीक्षा में हुई कथित धांधली पर सवाल उठाते हुए मुख्यमंत्री की चुप्पी पर निशाना साधा। दिग्विजय ने कहा कि पारदर्शिता का दम भरने वाली भाजपा सरकार के नाक के नीचे परीक्षा पर सवालिया निशान लग रहा है, और यदि सरकार पाक-साफ है, तो एचटेट परीक्षा की उच्च स्तरीय जांच क्यों नहीं करवा रही है। पूर्व आईपीएस अधिकारी द्वारा इनेलो नेता अभय चौटाला पर 39 जूते मारने का दावा करने के गंभीर मामले पर कहा कि यह मामला बहुत गंभीर है और एक आईपीएस के साथ ऐसा होना बहुत सोचने वाला विषय है, उन्हें इन आरोपों का जवाब देना चाहिए। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष जितेेंद्र शर्मा, जिला प्रभारी कृष्ण बजीणा, जगदीश धनाना, राजबीर तालु, अल्का आर्य, अजमेर सरपंच, प्रदीप गोयल, युवा जिला अध्यक्ष सेठी धनाना, राजू मेहरा, मदन जूसवाला, अवतार सांगवान, संकेत झुल्ली सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।




