एक्सक्लूसिव खबरेंहरियाणा

दादरी में माइनर टूटने से कई एकड़ फसल हुई जलमग्न , किसानों काे लाखों का नुकसान

चरखी दादरी: दादरी के गांव मैहड़ा व असावरी के बीच माइनर टूटने से फसलें जलमग्न हो गई। जिससे गेहूं, सरसों व सब्जी की फसलों को काफी नुकसान हुआ है। सूचना मिलने पर सिंचाई विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और माइनर को ठीक करवाने का काम शुरू करवाया गया। किसानों ने नुकसान की भरपाई के लिए मुआवजे की मांग की है।

किसान विनोद, मंजीत व अन्य ने बताया कि असावरी माइनर माइनर टूटने से दोनों गांवों के एकड़ खेतों में पानी भर गया। जिससे खेतों में लगाई गई गेहूं, सरसों व सब्जी की फसलों को नुकसान हुआ है। खासतौर पर सब्जी की फसलों में बड़ा नुकसान हुआ है। बाड बनाकर लगाई गई सब्जी में पानी के बहाव से कटाव व जलभराव होने के कारण फसलें मिट्‌टी में दब गई है। किसानों ने कहा कि उन्हें लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। उन्होंने प्रशासन से नुकसान की भरपाई की मांग की है।

वहीं सूचना मिलने पर सिंचाई विभाग के एसडीओ सुरजभान व जेई मौके पर पहुंचे और माइनर का ठीक करने का कार्य शुरू करवाया गया है। बताया जा रहा है माइनर में क्षमता से अधिक पानी छोड़ने के कारण ही माइनर टूटी है।

Related Articles

Back to top button