हरियाणा

हांसी में डीटीपी विभाग की कार्रवाई, अवैध कॉलोनियों पर लगाए चेतावनी बोर्ड

हांसी  : हांसी में मंगलवार को डीटीपी विभाग ने अवैध कॉलोनियों के खिलाफ कार्रवाई की। हांसी में बिना लाइसेंस और अनुमति के काटी जा रही कॉलोनियों पर जिला नगर योजनाकार (डीटीपी) दिनेश कुमार ने टीम के साथ हाईवे के नजदीक और कृष्णा एनक्लेव के सामने बन रही कॉलोनी में चेतावनी बोर्ड लगवाए।

डीटीपी ने स्पष्ट किया कि ये कॉलोनियां गैरकानूनी रूप से विकसित की जा रही हैं। इनमें प्लॉट खरीदने वाले लोग भविष्य में कानूनी परेशानियों में फंस सकते हैं। उन्होंने नागरिकों से अपील की, कि वे प्लॉट खरीदने से पहले कॉलोनी की वैधता की जांच जरूर करें। ऐसा न करने पर जीवनभर की कमाई मिट्टी में मिल सकती है।

दिनेश कुमार ने बताया कि गोकुलधाम और कृष्णा एनक्लेव कॉलोनियां वैध हैं, लेकिन कुछ लोग नकली ‘गोकुलधाम’ नाम से भी प्लॉट काट रहे हैं, जो पूरी तरह गैरकानूनी है। उन्होंने कहा कि यदि असली गोकुलधाम संचालक शिकायत करते हैं, तो नकली नाम से कॉलोनी काटने वालों पर कानूनी कार्रवाई हो सकती है।

डीटीपी ने बताया कि आमजन को सावधान करने के लिए जल्द ही तहसील कार्यालय के अंदर एक सूची लगाई जाएगी। इसमें शहर की अनुमोदित कॉलोनियों का विवरण होगा, ताकि लोग भ्रमित न हो। दिनेश कुमार ने कहा कि यह अभियान आगे भी इसी तरह जारी रहेगा। किसी भी अवैध निर्माण को बख्शा नहीं जाएगा। विभागीय टीम लगातार निगरानी कर रही है और आमजन को भी सतर्क रहने की आवश्यकता है।

Related Articles

Back to top button