एक्सक्लूसिव खबरेंहरियाणा

दिल्ली-झज्जर के बीच शुरु हुई DTC बस सेवा, Free Travel करेंगी महिलाएं

दिल्ली से झज्जर के बीच DTC बस सेवा शुरू करने का दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने जो फैसला लिया था, वो शनिवार से लागू हो गया है। परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत स्वयं बस में सवार होकर ढासा बार्डर पहुंचे, यहां पर आयोजित एक स्वागत समारोह में उन्होंने बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

लोगों ने किया आभार व्यक्त

दिल्ली से झज्जर के बीच संचालित हुई डीटीसी बस का ढासा बार्डर, बादली, खेड़ी जट्ट, जहांगीरपुर, बोड़िया, कोट आदि जगहों पर पहुंचने पर ग्रामीणों ने स्वागत किया और झज्जर तक बस का संचालन करने पर दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत का आभार व्यक्त किया।

महिलाएं कर सकेंगी मुफ्त सफर

डीटीसी की बसों में महिलाओं को मुफ्त सफर का लाभ दिया जा रहा है, ऐसे में इस बस सेवा के संचालन से झज्जर जिले के कई गांवों की महिलाओं को मुफ्त सफर का लाभ मिलेगा। परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि सार्वजनिक परिवहन कनेक्टिविटी मजबूत करने की दिशा में दिल्ली सरकार निरंतर प्रयास कर रही है।

Related Articles

Back to top button