नशे में धुत चाचा भतीजे को सिखा रहा था ड्राइविंग, अचानक बेकाबू हुआ ट्रक और चार लोगों को रौंद डाला

बिहार के मुधबनी में मंगलवार को हुई भीषण सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई है. जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं. यह हादसा एक मिनी ट्रक अनियंत्रित होने की वजह से हुआ. इसमें ट्रक चार लोगों को रौंदते हुए एक चाय की दुकान में जा घुसा. हादसे के वक्त यह चारों लोग दुकान पर चाय पीने के लिए बैठे हुए थे. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है. वहीं इस संबंध में ट्रक के चालक और उसके भतीजे को अरेस्ट किया है.
यह हादसा मधुबनी जिले में जयनगर अनुमंडल क्षेत्र के कोरहीया गांव का है. पुलिस के मुताबिक यहां ट्रक चालक मोहम्मद छोटे अपने भतीजे मोहम्मद अतीक को ड्राइविंग सिखा रहा था. इस दौरान दोनों ही शराब के नशे में धुत थे. ऐसे में जैसे ही गाड़ी चाय के ढाबे पर पहुंची, अनियंत्रित हो गई और देखते ही देखते ढाबे के बाहर बैठे चार लोगों को रौंदते हुए अंदर घुस गया. इस हादसे में दो लोगों की तो मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाकी दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं.
लोगों को संभलने का भी नहीं मिला मौका
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि हादसे के वक्त पिकअप की रफ़्तार इतनी तेज़ थी कि वहां बैठे लोगों को संभलने तक का मौका नहीं मिला. हादसे के बाद लोगों ने ट्रक चालक छोटे और भतीजे को पकड़ लिया और जमकर पिटाई की. बाद में जयनगर थाना पुलिस को सूचना दी गई. इसके बाद मौके पर पहुंची डॉयल 112 की टीम दोनों आरोपियों को ग्रामीणों से छुड़ा कर हिरासत में लिया है. पुलिस के मुताबिक मृतकों की पहचान कोरहीया के ही रहने वाले मोहम्मद शफीक व मोहम्मद तस्लीम के रूप में हुई है.
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया केस
वहीं इस हादसे में घायल मोहम्मद ज़फीर का इलाज मधुबनी के एक निजी अस्पताल में चल रहा है. उनके परिजनों ने बताया है कि डॉक्टरों ने मो. ज़फीर की स्थिति नाज़ुक बताई है. हादसे में दूसरे घायल मोहम्मद हुसैनी को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. जयनगर थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि मृतक सफीक के पुत्र मोहम्मद असलम की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.