नशा और स्पीड का रोमांच, ज्वेलरी शॉप में घुसी कार

गुड़गांव: गुड़गांव के सेक्टर-29 मार्केट में नशे और स्पीड का रोमांच देखने को मिला। स्पीड में टर्न लेते हुए स्विफ्ट गाड़ी एक ज्वेलरी शॉप में जा घुसी। बताया जा रहा है कि जिस वक्त यह घटना हुई उस वक्त ड्राइवर नशे में था। ज्वेलरी शॉप संचालक की शिकायत पर डीएलएफ फेज-2 थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी की मानें तो मामले में दो आरोपियों को काबू कर उन्हें जांच में शामिल किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
पुलिस के मुताबिक, भावना मेहरा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनका सेक्टर-29 मार्केट में कैरेट लेन के नाम से ज्वेलरी शोरूम है। उन्हें सूचना मिली कि देर रात करीब सवा तीन बजे किसी ने उनके शोरूम में गाड़ी से टक्कर मारकर नुकसान पहुंचाया है। उन्होंने वीडियो में जांच की तो पाया कि एक स्विफ्ट गाड़ी द्वारा उनके शोरूम में गाड़ी घुसा दी गई जिसके कारण उनके शोरूम में ज्वेलरी काउंटर सहित आईपैड व अन्य सामान का नुकसान हुआ है। उन्होंने अपने नुकसान की अनुमानित कीमत एक करोड़ रुपए बताई है। वहीं, उन्होंने पुलिस को बताया कि इस गाड़ी में चार लोग सवार थे जोकि पूरी तरह से नशे में धुत थे।
सूचना मिलते ही सेक्टर-29 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। थाना प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह दो गाड़ियां थी जोकि मार्केट की तरफ तेजी से रेस लगाते हुए जा रहे थे। मोड़ पर ड्राइवर ने गाड़ी से संतुलन खो दिया जिसके बाद यह गाड़ी शोरूम में जा घुसी। गाड़ी में मौजूद युवक युवतियां नशे की हालत में थे। फिलहाल मामले में दो आरोपियों को काबू कर लिया गया है जिन्हें मामले की जांच में शामिल किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।