एक्सक्लूसिव खबरेंराष्ट्रीय

राजस्थान में ड्रग फैक्ट्री का भंडाफोड़, 50 करोड़ का मादक पदार्थ जब्त, दो लोग गिरफ्तार

राजस्थान की सिरोही जिला पुलिस ने एटीएस गुजरात, एनसीबी जोधुर के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए शिवगंज से 12 किलो एमडी जब्त की है. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मामले में देर रात कार्रवाई की. मामल कैलाश नगर थाना क्षेत्र के लोटीवाड़ा बड़ागांव का है.

सिरोही के एसपी ने बताया कि सिरोही पुलिस ने एटीएस गुजरात, एनसीबी जोधपुर के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक गुप्त फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने नरसाराम मेघवाल के पुत्र राजाराम मेघवाल के खेत में मैथ ड्रग्स बनाने वाली इस फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है. यहां से पुलिस ने 12 किलोग्राम तैयार एमडी जब्त की है. पुलिस ने मामले में 47 वर्षीय राजाराम मेघवाल और उसके साथ 45 वर्षीय धनाराम विश्नोई को गिरफ्तार किया है.

पुलिस को कार्रवाई के दौरान लगभग तैयार किया हुआ 12 किलोग्राम मैथ ड्रग्स और 60 किलोग्राम लिक्विड फॉर्म में सेमी प्रोससेड मैथ फॉर ड्रग बनाने के केमिकल और उपकरण जब्त किए हैं. एसपी ने बताया कि इस ड्रग्स की कीमत बाजार में 50 करोड़ रुपए है, देर रात तक मौके पर जब्ती व अन्य कार्रवाई जारी रही. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि नशे के इस काले कारोबार में और कौन-कौन शामिल है.

नाइजीरियन महिला अरेस्ट

इससे पहले भी सिरोही इलाके से ऐसा ही मिलता जुलता मामला सामने आया था. यहां पुलिस को ड्रग्स की बड़ी खेप पकड़ने में सफलता मिली थी. गुजरात पुलिस द्वारा अमीरगढ़ पुलिस चौकी पर नाकाबंदी के दौरान राजस्थान से गुजरात ले जाया गया 4.26 करोड़ रुपये कीमत का ड्रग्स जब्त किया गया. पुलिस ने मामले में एक नाइजीरियन महिला को गिरफ्तार किया.

पुलिस के अनुसार, पुलिस टीम अमीरगढ़ बॉर्डर चेकपोस्ट पर वाहनों की सघन तलाशी कर रही थी. इस दौरान राजस्थान से आई एक ट्रेवलर की जांच की गई. गाड़ी में बड़ी मात्रा में ड्रग्स मिली. इस दौरान एक महिला को भी हिरासत में लिया गया. पूछताछ में उसने अपना नाम वाकईगो रीजॉइस पॉल बताया. पता चला कि वह मूलत: नाइजीरिया है, जो चंद्रविहार, दिल्ली में रहती है.

Related Articles

Back to top button