हरियाणा

शहर में तीन जगह पेयजल लाइन लीक, सड़क पर बह रहा लाखों लीटर साफ पानी

भिवानी। सर्दी में पानी की खपत कम होने के बावजूद शहर की पुरानी मुख्य पेयजल लाइनों में लीकेज बढ़ गई है। सोमवार को जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारी रोहतक गेट, अग्रसेन चौक पर पुराना जलघर से निनान जलघर तक की 16 इंची मुख्य पाइप लाइन की लीकेज को ठीक कराने में लगे रहे। पिछले चार दिनों से यहां लीकेज के कारण लाखों लीटर स्वच्छ पानी सड़क पर फैल रहा है जबकि आसपास के इलाके की टेल तक पानी की आपूर्ति प्रभावित है।

इसी तरह देवसर चुंगी डिस्पोजल के समीप आठ इंची पेयजल लाइन की लीकेज को दुरुस्त किया गया था लेकिन दस कदम दूर दूसरी जगह नई लीकेज होने से हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह रहा है। सर्कुलर रोड, कृष्णा कॉलोनी मोड़ पर भी मुख्य लाइन लीकेज के कारण पिछले पांच दिनों से हजारों लीटर पानी सड़क पर बह रहा है। सप्लाई के दौरान लीकेज से सड़क पर पानी का तालाब बन रहा है जिससे आने-जाने में परेशानी हो रही है और पीने योग्य पानी भी बर्बाद हो रहा है।

शहर की करीब साढ़े चार दशक पुरानी मुख्य लाइनों को सर्दियों में पानी के प्रेशर को सहना मुश्किल हो रहा है। ठंड में गर्मी की तुलना में पानी की मांग कम होने के बावजूद शहर के तीन जलघरों पुराना जलघर, निनान जलघर और डाबर कॉलोनी जलघर की पंपिंग मोटरें एक साथ चलाई जाती हैं। पूरे शहर को जोन बांटकर पानी की आपूर्ति दी जाती है और जिस हिस्से में पानी दिया जाता है वहां तीनों जलघरों की मोटरें चलने से लाइनों में जबरदस्त प्रेशर बनता है। यही प्रेशर पुराने पाइप झेल नहीं पाते और लीकेज की वजह बनता है।

अग्रसेन चौक पर जेसीबी से लीकेज वाले हिस्से की खोदाई कराई गई जिसके बाद जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारी पाइप लाइन को दुरुस्त कराने में लगे रहे। लीकेज के कारण रोहतक गेट के आसपास विकास नगर, भारत नगर, न्यू भारत नगर कॉलोनी के अलावा बावड़ीगेट और दादरी गेट क्षेत्र में पानी की आपूर्ति प्रभावित रही। कृष्णा कॉलोनी मोड़ की लीकेज अभी दूर नहीं हुई है जिससे दुकानों के आगे और गलियों में पानी जमा हो रहा है।

एक लीकेज ठीक हुई तो दस कदम दूर फिर लीकेज हो गई दूसरी लाइन

देवसर चुंगी के समीप सप्ताह भर पहले मुख्य लाइन की लीकेज ठीक कराई गई थी लेकिन ठीक दस कदम आगे दूसरी जगह नई लीकेज हो गई। सुबह पानी की आपूर्ति के दौरान हजारों लीटर पानी सड़क पर बह रहा है। इसके कारण शिवनगर कॉलोनी, हालु मोहल्ला और सेवा नगर कॉलोनी के आसपास पानी की आपूर्ति प्रभावित है। लीकेज को ठीक कराने का काम अभी शुरू नहीं हुआ है। पिछले चार दिनों से पानी लगातार व्यर्थ बह रहा है।

सर्दी के मौसम में पुरानी लाइनों की लीकेज बढ़ जाती है। रोहतक गेट पर मुख्य लाइन की लीकेज को दुरुस्त कराने का काम चल रहा है। जल्द ही यहां पाइपलाइन पूरी तरह दुरुस्त कर दी जाएगी। इसी तरह देवसर चुंगी और कृष्णा कॉलोनी मोड़ की लीकेज को रोहतक गेट की पाइपलाइन ठीक होने के बाद दुरुस्त किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button