हरियाणा

भिवानी के सुरज तंवर का आबू धाबी के लिए चयन

भिवानी, (ब्यूरो): जिले के लिए गर्व का विषय है कि स्थानीय बैंक कालोनी स्थित दुर्गा स्पोट्र्स अकादमी भिवानी का खिलाड़ी सुरज तंवर का चयन संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी आबू धाबी में होन वाली वल्र्ड यूथ मुए थाई चेम्पियनशिप के लिए 45 कि0 ग्राम भार वर्ग में भारतीय टीम में हुआ है । यह प्रतियोगिता 10 से 19 सितम्बर तक आयोजित की जाएगी। इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेकर सुरज तंवर न केवल भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे बल्कि हरियाणा और भिवानी का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने बताया कि यह अवसर उनकी वर्षों की मेहनत , मुए थाई खेल संघ हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष राहुल राणा , प्रदेश महासचिव व कोच सोमबीर वशिष्ठ , माता- पिता और सिनियर खिलाडिय़ों के सहयोग से संभव हुआ है। दुर्गा स्पोर्टस अकादमी के अध्यक्ष मुकेश तंवर व संचालक कोच सोमबीर वशिष्ठ ने संयुक्त रूप से कहा कि भिवानी के मुए थाई खिलाड़ी अब अन्तर्राष्ट्रीय स्तर तक पहुंच रहे हैं और देश व प्रदेश के साथ जिला भिवानी का विश्व स्तर पर नाम चमका रहे हैं । इसके बाद सऊदी अरब के बहरीन में होने वाले तीसरे एशियन युथ ओलंपिक खेलों में 45 कि0 ग्राम भार वर्ग में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेगा, जिसके लिए सुरज अपने कोच सोमबीर वशिष्ठ के मार्गदर्शन में प्रतिदिन सुबह शाम 6 से 7 घंटे अभ्यास कर रहा हैं । शर्मा ने बताया की सुरज इससे पहले भी लगातार 4 बार का राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी रहा हैं । यह जिले के लिए बड़ी उपलब्धि है। जानकारी देते हुए मुए थाई खेल संघ के प्रदेशाध्यक्ष राहुल राणा ने सुरज के चयन पर उनके कोच एवं मुए थाई खेल संघ के प्रदेश महासचिव सोमबीर व दुर्गा स्पोर्टस अकादमी के अध्यक्ष मुकेश तंवर को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी व सुरज को विश्व चैम्पियनशिप में विजयी होने का आर्शीवाद दिया उन्होंने ने बताया कि इस चैम्पियनशिप में 100 देशों के लगभग 1200 से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे । यह अन्तर्राष्ट्रीय चैम्पियनशिप संयुक्त अरब अमीरत सरकार के सहयोग से करवाई जा रही है । इस अवसर पर सज्जन कंवर , मितलेश तंवर , विशाल, दीपक भाकर, गौरव वशिष्ठ, दीपक पारचे, राकेश शर्मा, जोगेन्द्र राठौढ, कर्मबीर कौशिक पालवास, प्रदीप पहलवान कायला , मोनू पहलवान फूल पुरा , मंजीत शर्मा घारेडू आदि संघ के पदाधिकारी व खेल प्रेमी मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button