तीन बच्चों को बाल श्रम से कराया मुक्त: सीजेएम विशाल

झज्जर, (ब्यूरो): जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर के सचिव एवं सीजेएम के आदेश पर बाल श्रम करवाने वाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज । आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर के सचिव एवं सीजेएम विशाल के आदेश अनुसार गठित टीम द्वारा कर्मजीत पैरा लीगल वॉलिंटियर के नेतृत्व में बाल श्रम के विरुद्ध शहर बहादुरगढ़ का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण टीम में कर्मजीत पैरा लीगल वॉलिंटियर साथ अनिल लेबर इंस्पेक्टर, जिला बाल संरक्षण इकाई से रितु रानी, मानव तस्करी विरोधी इकाई, राज्य अपराध शाखा से एएसआई विनोद, ईएएसआई अजय, संदीप जांगड़ा सीएसडब्ल्यू एमडीडी ऑफ इंडिया संस्था से टीम में शामिल थे। निरीक्षण के दौरान तीन नाबालिक बच्चों को मशहूर पराठे वाला की रेहड़ी पर बाल श्रम करते हुए पाया गया। तीनों बच्चों को बाल श्रम से मुक्त कराया गया तथा मशहूर पराठे रेहड़ी के मलिक विक्रम के विरुद्ध मुकदमा नंबर 33 थाना सेक्टर 06 बहादुरगढ़ में चाइल्ड लेबर एक्ट की धारा 3,14, व जेजेएसीटी की धारा 75,79 के तहत दर्ज कराया गया ।