सर्दियों के लिए वेलवेट सूट डिजाइन, एक्ट्रेस से प्रेरित आइडिया पर तैयार करें

कीर्ति सुरेश का ये सूट लुक वेडिंग सीजन के हिसाब से परफेक्ट है. उन्होंने यलो कलर का फ्रॉक सूट वियर किया है, जो नी लेंथ का है. एक्ट्रेस ने साथ में मैचिंग सलवार वियर की है, जिसके पोचा को खूबसूरत जरी वर्क से तैयार किया गया है. सूट की नेकलाइन, बॉटम और स्लीव्स पर भी जरी वर्क है. उनका हेयर स्टाइल लुक को कंपलीट कर रहा है.
शहनाज गिल ने रॉयल ब्लू कलर का स्ट्रैपी प्लंजिंग नेक फ्रॉक सूट वियर किया है जो एंकल लेंथ है. उन्होंने साथ में मैचिंग ट्राउजर वियर किया है, जिसकी हेमलाइन कर्व डिजाइन की है. सूट के बॉर्डर को हैवी लेस वर्क से तैयार किया गया है. एक्ट्रेस ने साथ में लाइट वेट मैचिंग दुपट्टा लिया है और गोल्डन हील्स से लुक को कंप्लीट किया है. आप चाहे तो सर्दियों के हिसाब से इस तरह के सूट के साथ शॉर्ट मैचिंग ब्लेजर ले सकती हैं या फिर फुल स्लीव बनवा सकती हैं.
हिना खान भी वेलवेट सूट में सिंपल सोबर लेकिन एलिगेंट लुक में नजर आ रही हैं. उन्होंने पटियाला सलवार और शॉर्ट कुर्ती वियर की है, साथ में लाइट वेट दुपट्टा लिया है. एक्ट्रेस के सूट की नेकलाइन, स्लीव्स और दामन पर जरी का काम किया गया है. दुपट्टे के किनारे भी एम्बेलिश्ड टच वाले हैं.
सर्दियों के लिए सारा अली खान का ये सूट लुक बिल्कुल परफेक्ट है. उन्होंने फुल नेक वाला सूट वियर किया है जो थोड़ी लूज फिटिंग वाला है. फुल स्लीव सूट के साथ उन्होंने प्लाजो पेयर किया है. सूट की आस्तीन, कॉलर और बॉटम पर जरी का खूबसूरत वर्क है. एक्ट्रेस ने साथ में एम्बेलिश्ड जूतियों से लुक को कंप्लीट किया है.
शहनाज गिल ने नेवी ब्लू कलर का कश्मीरी स्टाइल सूट वियर किया है. जिस पर पैटर्न में फ्लोरल और लीफ मोटिफ डिजाइन है, साथ ही स्लीव्स को भी ऑरेबी स्टाइल रखा गया है और बॉटम पर हैवी वर्क है. एक्ट्रेस ने साथ में ट्राउजर मैच किया है. आप भी इस तरह का सूट अपने लिए बनवा सकती हैं.
शिल्पा शेट्टी अपने जुदा स्टाइल से हमेशा ही फैंस का ध्यान खींचती हैं. आप अगर प्योर एथनिक लुक क्रिएट नहीं करना चाहती हैं तो सेमी एथनिक के लिए शिल्पा शेट्टी के लुक से आइडिया लें. उन्होंने रैप डिजाइन का पेपलम वेलवेट टॉप वियर किया है, जिसकी नेकलाइन पर एम्ब्रॉयडरी है. टॉप की स्लीव्स अफगानी स्टाइल हैं और एक्ट्रेस ने साथ में कलीदार फ्लेयर्ड प्लाजो वियर किया है.




