हरियाणा

रोहतक में मुठभेड़ के बाद भाऊ गैंग का खूंखार शूटर गिरफ्तार, हिमाचल के पूर्व विधायक पर भी चलाई थी गोलियां

रोहतक : रोहतक में मंगलवार देर रात पुलिस और भाऊ गैंग के शार्प शूटर बदमाश अमन के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने बदमाश को पकड़ने की कोशिश की तो उसने गोली चला दी। जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। जिसमें गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने उसे काबू कर PGI के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया।

पुलिस ने बदमाश अमन पर 20000 का इनाम रखा था। अमन पर रोहतक में भी विभिन्न आपराधिक मामले दर्ज हैं। बता दें कि अमन ने साथियों के साथ मिलकर मार्च 2025 में हिमाचल प्रदेश में पूर्व विधायक पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की थी। अमन 10 माह से गिरफ्तारी से छिपता फिर रहा था। मुठभेड़ सांपला बेरी रोड पर 334बी हाईवे पुल के नीचे एसटीएफ व अमन के बीच हुई। पुलिस व अमन की ओर से पांच राउंड फायरिंग हुई। मौके से अवैध देशी पिस्तौल भी बरामद हुआ है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button