दिल्ली

दिल्ली सरकार की नई शराब नीति का मसौदा तैयार, प्रीमियम ब्रांड हर दुकान पर उपलब्ध, जारी होने की तारीख तय होगी

दिल्ली सरकार जल्द ही राजधानी के लिए नई शराब नीति (लिकर पॉलिसी) लेकर आने वाली है. शराब नीति का ड्राफ्ट लगभग तैयार हो चुका है. अनुमान है कि अगले एक महीने में यह नीति लागू की जा सकती है. हाल ही में शराब नीति को लेकर हाल ही में हुई एक उच्चस्तरीय बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई. इनमें प्रमुख था दिल्लीवासियों की मांग पर प्रीमियम शराब ब्रांड्स को सभी दुकानों पर उपलब्ध कराना।

वर्तमान व्यवस्था में दिल्ली के अधिकतर स्टोर्स पर प्रीमियम ब्रांड्स नहीं मिलते, जिससे उपभोक्ताओं को एनसीआर के इलाकों जैसे गुरुग्राम और नोएडा का रुख करना पड़ता है. इसके चलते दिल्ली सरकार को भारी राजस्व घाटा होता है. सरकारी अधिकारियों के अनुसार, नई नीति में इस घाटे को रोकने के लिए शराब की कीमतों को हरियाणा और उत्तर प्रदेश जैसे पड़ोसी राज्यों के समान रखने की योजना पर विचार हुआ है. इससे सीमावर्ती इलाकों में होने वाली क्रॉस-बॉर्डर खरीदारी पर अंकुश लगेगा और दिल्ली का राजस्व बढ़ेगा.

बीयर की उम्र सीमा पर सहमति नहीं

उच्चस्तरीय बैठक में बीयर पीने की न्यूनतम उम्र को कम करने के प्रस्ताव पर भी चर्चा हुई, लेकिन सूत्रों का कहना है कि इस पर कोई अंतिम सहमति नहीं बन सकी है. फिलहाल दिल्ली में शराब पीने की न्यूनतम उम्र 25 वर्ष है. इसे लेकर सरकार की तरफ तैयारी पूरी कर ली गई है. नई शराब नीति को लेकर सरकार का कहना है कि इसका उद्देश्य सिर्फ राजस्व बढ़ाना नहीं, बल्कि उपभोक्ताओं के अनुभव को बेहतर बनाना और सामाजिक संतुलन बनाए रखना भी है.

सुरक्षित और सुंदर बनेंगी शराब की दुकानें

सरकार शराब बिक्री को लेकर नई नीति तय करने पर भी विचार कर रही है, जिसके तहत रिहायशी इलाकों के पास से दुकानों को हटाया जा सकता है. साथ ही, ‘स्वच्छ और प्रीमियम आउटलेट मॉडल’ की शुरुआत की जा सकती है. इसके तहत सभी दुकानों को स्वच्छ, रोशनीदार और सौंदर्य की दृष्टि से आकर्षक बनाना अनिवार्य होगा, ताकि महिलाएं और अन्य उपभोक्ता सुरक्षित और सहज माहौल में शराब की खरीदारी कर सकें.

Related Articles

Back to top button