हरियाणा

विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में योग की अहम भूमिका: डॉ संजय गोयल

भिवानी, (ब्यूरो): विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में योग की अहम भूमिका होती है। विद्यार्थियों को चाहिए कि वो एकाग्रता से कड़ी मेहनत करते हुए योग के क्षेत्र में आगे बढ़े।पूर्व में भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम चमकाने में वैश्य महाविद्यालय के विद्यार्थियों की अहम भूमिका रही है। ये बात स्थानीय वैश्य महाविद्यालय में के छात्र हर्ष द्वारा हरियाणा खेल विभाग द्वारा ताऊ देवीलाल खेल परिसर पंचकूला में आयोजित राज्यस्तरीय योगासन प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त करने के पश्चात वापस महाविद्यालय लौटने पर उसे सम्मानित करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.संजय गोयल ने कही। उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता में भाग लेकर वरिष्ठ स्थान पाना बहुत ही सराहनीय कार्य है। महाविद्यालय के छात्र हर्ष की इस सफलता पर वैश्य महाविद्यालय परिवार ने उसे बधाई दी। महाविद्यालय की योगा इंचार्ज डॉ रीना ने छात्र हर्ष को बधाई देते हुए बताया की हरियाणा खेल विभाग द्वारा ताऊ देवीलाल खेल परिसर सेक्टर 1 पंचकूला में 2 जून से 4 जून तक राज्य स्तरीय योगासन
का आयोजन किया गया था।प्रतियोगिता में बीए प्रथम वर्ष के छात्र हर्ष ने 14 से 18 आयु वर्ग के लडक़ों में दूसरा स्थान प्राप्त किया। महाविद्यालय के वनस्पति विभागाध्यक्ष डॉ मोहनलाल एवं कार्यालय अधीक्षक कमल भारद्वाज ने छात्र हर्ष को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह के प्रतिभा का सम्मान करने से उन्हें आगे बढऩे का जज्बा मिलता है। उन्होंने कहा की महाविद्यालय प्रबंधन के साथ मिलकर महाविद्यालय के विद्यार्थियों को योगा में आगे बढऩे के लिए किसी भी सुविधाओं से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा । छात्र हर्ष के महाविद्यालय पहुंचने पर प्राचार्य डॉ. संजय गोयल, वनस्पति विभागाध्यक्ष डॉ मोहनलाल, योगा इंचार्ज डॉ रीना, कार्यालय अधीक्षक कमल भारद्वाज, लाखन सिंह, प्रैस प्रवक्ता ललित शर्मा ने बधाई देते हुए सम्मानित किया।

Related Articles

Back to top button