विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में खेलों की अहम भूमिका: डॉ संजय गोयल

भिवानी, (ब्यूरो): महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली में आयोजित अखिल भारतीय अंतर-विश्वविद्यालय ग्रेपलिंग पुरुष-महिला टूर्नामेंट में वैश्य महाविद्यालय के खिलाड़ी दीपक ने स्वर्ण पदक प्राप्त कर लहराया परचम। महाविद्यालय पहुंचने पर खिलाड़ी दीपक को सम्मानित किया। विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में खेलों की अहम भूमिका होती है। विधार्थियों को चाहिए कि वो एकाग्रता से कड़ी मेहनत करते हुए खेलों के क्षेत्र में आगे बढ़े। पूर्व में भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम चमकाने में वैश्य महाविद्यालय के खिलाडिय़ों की बड़ी भूमिका रही है ये बात स्थानीय वैश्य महाविद्यालय में महाविद्यालय के छात्र दीपक द्वारा महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली में आयोजित अखिल भारतीय अंतर-विश्वविद्यालय ग्रेपलिंग पुरुष/महिला टूर्नामेंट में चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करते हुए स्वर्ण पदक प्राप्त करने के पश्चात महाविद्यालय लौटने पर उसे सम्मानित करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.संजय गोयल ने कही। उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता में भाग लेकर पदक जीतना बहुत ही सराहनीय कार्य है। महाविद्यालय के खिलाड़ी दीपक की इस सफलता पर वैश्य महाविद्यालय ट्रस्ट के अध्यक्ष एडवोकेट शिवरतन गुप्ता,वैश्य महाविद्यालय प्रबन्धक समिति के प्रधान अजय गुप्ता उपप्रधान सुरेश गुप्ता,महासचिव डॉ.पवन बुवानीवाला, कोषाध्यक्ष बृजलाल सर्राफ, ट्रस्टी विजयकिशन अग्रवाल ने उसे बधाई दी। डीन एकेडमिक डॉ. नरेंद्र सिंह एवं डीन स्टूडेंट वेल्फेयर प्रो धीरज त्रिखा ने छात्र दीपक को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह के प्रतिभा का सम्मान करने से उन्हें आगे बढऩे का जज्बा मिलता है। खेल प्रकोष्ठ के चेयरमैन सुरेंद्र दलाल एवं
महाविधालय के खेल इंचार्ज भूपेंद्र भुप्पी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में खिलाड़ी दीपक ने चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करते हुए स्वर्ण पदक प्राप्त कर देश का नाम रोशन किया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. संजय गोयल, डॉ. नरेंद्र सिंह, प्रो धीरज त्रिखा, सुरेंद्र दलाल, डॉ.सीमा बंसल, डॉ सतीश श्योराण, डॉ.अनिल शर्मा, , कार्यालय अधीक्षक कमल भारद्वाज, महाविद्यालय के प्रैस प्रवक्ता ललित शर्मा ने बधाई देते हुए उसे सम्मानित किया।