साइन्स

शिक्षेत्तर गतिविधियां विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में सहायक : डा.गोयल

राज्य स्तरीय अंत: महाविद्यालय विज्ञान पावरपॉइंट संगोष्ठी में छात्रा छवि एवं शबनम प्रथम

राज्य स्तरीय अंत: महाविद्यालय विज्ञान पावरपॉइंट संगोष्ठी में छात्रा छवि एवं शबनम प्रथम
सोमवीर शर्मा
भिवानी,(ब्यूरो): राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर महानिदेशक उच्चतर शिक्षा विभाग हरियाणा के निर्देशानुसार बनवारी लाल जिंदल सुई वाला कॉलेज तोशाम के तत्वावधान में राज्य स्तरीय अंत: महाविद्यालय विज्ञान पावरपॉइंट संगोष्ठी का आयोजन बनवारी लाल जिंदल सुई वाला कॉलेज तोशाम में आयोजित किया गया। इस राज्य स्तरीय अंत: महाविद्यालय विज्ञान पावरपॉइंट संगोष्ठी में विभिन्न महाविद्यालयों की अनेकों टीमों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में वैश्य महाविद्यालय भिवानी की छात्रा छवि एवं शबनम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया। वैश्य महाविद्यालय की छात्राओं की टीम ने प्राचार्य डॉ संजय गोयल के नेतृत्व एवं महाविद्यालय के वनस्पति विभागाध्यक्ष डॉ मोहन लाल के संयोजन में इस प्रतियोगिता में भाग लेते हुए सफलता हासिल की।छात्राओं की इस टीम के साथ प्राध्यापिका अंजू व दीप्ति भी पर्यवेक्षक के रूप में शामिल रही। छात्राओं छवि एवं शबनम की इस सफलता पर वैश्य महाविद्यालय ट्रस्ट के अध्यक्ष एडवोकेट शिवरतन गुप्ता,वैश्य महाविद्यालय प्रबन्धक समिति के प्रधान अजय गुप्ता उपप्रधान सुरेश गुप्ता,महासचिव डॉ.पवन बुवानीवाला, कोषाध्यक्ष बृजलाल सर्राफ, ट्रस्टी विजयकिशन अग्रवाल ने उन्हें बधाई दी।
वैश्य महाविद्यालय भिवानी के प्राचार्य डॉ संजय गोयल ने महाविद्यालय की छात्राओं की इस सफलता पर बधाई देते हुए सम्मानित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को इस तरह की प्रतिस्पर्धाओं में बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि शिक्षेत्तर गतिविधियां विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में सहायक की भूमिका निभाती हैं।
छात्राओं की इस सफलता पर डीन एकेडमिक डॉ नरेंद्र सिंह,डीन युवा कल्याण प्रो धीरज त्रिखा, प्रो सविता जैन,डॉ मधु रानी, डॉ श्रुति रानी,कार्यालय अधीक्षक कमल भारद्वाज, महाविद्यालय के प्रेस प्रवक्ता ललित शर्मा सहित महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्यों ने खुशी जताई हैं ।
फोटो संख्या 1 बीडब्ल्यूएन 3
प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने वाली छात्राओं छवि एवं शबनम को सम्मानित करते हुए प्राचार्य डा.संजय गोयल व अन्य।

Related Articles

Back to top button