टोहाना पहुंचे डॉ. अशोक तंवर, बोले- योगी आदित्यनाथ की रैली को लेकर लोगों में दिख रहा अच्छा खासा उत्साह
टोहाना में रविवार को भाजपा के राज्यसभा सांसद सुभाष बराला और सिरसा लोकसभा से बीजेपी के उम्मीदवार डॉ अशोक तंवर पहुंचे और विभिन्न गांव में प्रचार प्रचार किया।
टोहाना में रविवार को भाजपा के राज्यसभा सांसद सुभाष बराला और सिरसा लोकसभा से बीजेपी के उम्मीदवार डॉ अशोक तंवर पहुंचे और विभिन्न गांव में प्रचार प्रचार किया। वहीं मीडिया से बातचीत करते हुए सुभाष बराला ने कहा कि पूरे हरियाणा में बीजेपी की सुनामी नजर आ रही है। चाहे किसान हो या जवान सभी लोग बीजेपी के पक्ष में मतदान करने की बात कह रहे हैं।
सुभाष बराला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबके चहेते हैं और प्रधानमंत्री के नाम पर इस बार भी हरियाणा में 10 की 10 सीटों पर भाजपा विजय होने जा रही है। सुभाष बराला ने कहा कि कल सिरसा में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक जनसभा को संबोधित करेंगे उसे पूरा माहौल ही एक तरफ हो जाएगा।
वहीं जीत का दावा करते हुए डॉक्टर अशोक तवर ने कहा कि उन्हें अच्छा रिस्पांस जनता में मिल रहा है और कल योगी आदित्यनाथ की रैली को लेकर लोगों में अच्छा खासा उत्साह है। पूरे हरियाणा में बीजेपी की लहर नजर आ रही है। भूपेंद्र सिंह हुड्डा के सिरसा में प्रचार के लिए ना आने पर डॉक्टर अशोक तवर ने कहा कि ये कांग्रेस का मामला है इस पर वो कुछ नहीं बोल सकते, लेकिन हां बीजेपी के सभी लोग एक साथ प्रचार प्रसार कर रहे हैं।