डा.अनिल गौड़ ने संभाला खंड शिक्षा अधिकारी का पद

भिवानी (ब्यूरो): डा.अनिल गौड़ ने शुक्रवार को खंड शिक्षा अधिकारी भिवानी का पदभार संभाल लिया। इस अवसर पर राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री अवार्डी लक्ष्मण गौड़, प्राचार्य सुदर्शन, प्राचार्य सुनील जैन, प्रवक्ता विकास शर्मा, अनिल हलवासिया, नरेन्द्र शर्मा, विनोद पिंकू, प्रवेश गौतम, राजबीर धारेडू, हेमंत शर्मा, सतीश कुमार, नीरज शर्मा, कमल नैन व खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के स्टाफ ने डा.अनिल गौड़ का फूल मालाओं व गुलदस्तों के साथ जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर डा.अनिल गौड़ ने कहा कि प्राचार्य व कार्यवाहक खंड शिक्षा अधिकारी भिवानी के पद पर कार्य करने का पूरा-पूरा अनुभव है। वे इससे पहले कैरू में खंड शिक्षा अधिकारी के पद पर कार्यरत थे। उन्होंने कहा कि शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। कार्यालय व विभाग के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को किसी भी प्रकार की कार्य से सम्बंधित परेशानी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार सभी साथियों के सहयोग से शैक्षणिक, सांस्कृतिक, खेल की गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाएगा। छात्रों का सर्वांगिण विकास किया जाएगा।