कला अभिव्यक्ति का सर्वोत्तम माध्यम: डॉ. अलका मित्तल

भिवानी, (ब्यूरो): आदर्श महिला महाविद्यालय में प्रतिभा खोज कार्यक्रम फ्रेगरेंसिज का जोर-शोर से हुआ आगाज। कला हमारे आत्म विश्वास और आत्म बल को बढ़ाने का महत्वपूर्ण साधन हैं। कला के माध्यम से हम अपने भावो को प्रकट कर सकते हैं। यह उद्गार आदर्श महिला महाविद्यालय में आयोजित प्रतिभा खोज कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. अलका मित्तल ने कहें। उन्होनें यह भी कहा कि शिक्षा के साथ-साथ कला में रूचि रखने वाली छात्राओं को यह मंच उनकी कला प्रस्तुति का उचित माध्यम प्रदान करता हैं। साथ ही छात्राओं को आने वाले यूथ फैस्टिवल में बढ-चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रेरित भी किया। गौरतलब है कि महाविद्यालय में प्रथम वर्ष की छात्राओं के लिए विभिन्न विधाओं में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें रंगोली, मेहंदी, दिया एवं थाली सज्जा, मिरर कला, कार्टूनिंग, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट, अंग्रेजी कविता पाठ, गायन, हिन्दी कविता पाठ, मोनो ऐक्टिंग, नृत्य आदि रही। सभी प्रतियोगिताओं में छात्राओं ने पूर्ण जोर-शोर के साथ अपनी प्रस्तुतियां दी। इस काबिल बनो लोग थारे घरने रिश्ते लेकर नहीं, नौकरी लेकर आव,बेटिया शीर्षक नामक छात्रा द्वारा स्वरचित कविता ने सभी को भाव-विभोर कर दिया। छात्राओं ने मराठी, हरियाणवी, राजस्थानी, पंजाबी, बीहू, क्लासिकल नृत्य के माध्यम से सभी को थिरकने पर मजबूर कर दिया। निर्णायक मंडल की भूमिका महाविद्यालय भूतपूर्व गृह विज्ञान विभागाध्यक्षा रीना तनेजा, भूतपूर्व प्राध्यापिका डॉ इंन्दू शर्मा, वैश्य महाविद्यालय के अंग्रेजी विभाग से डॉ. वंदना वत्स ने निभाई।