मनोरंजन

Ranbir Kapoor की राह में कांटा बना 1800 करोड़ी एक्टर! क्या छीन लेगा ये बड़ी फिल्म?

रणबीर कपूर हिंदी सिनेमा के वो एक्टर हैं, जिन पर बड़े-बड़े फिल्ममेकर्स ने करोड़ों दांव पर लगाए हुए हैं. इस वक्त तीन टॉप डायरेक्टर्स के साथ वो फिल्म कर रहे हैं. जिसमें ‘रामायण’, ‘लव एंड वॉर’ और ‘धूम 4’ शामिल है. वहीं रणबीर कपूर को अपनी फिल्म में साइन करने के लिए कई और डायरेक्टर्स भी लाइन में हैं. इसी बीच उनका नाम एक ब्लॉकबस्टर फिल्म के सीक्वल के लिए चर्चा में है. पर उनकी राह बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाली. दरअसल उनके सामने 1800 करोड़ी एक्टर भी खड़ा है, जो बाजी मार सकता है. जानिए कौन सी फिल्म है और कौन सा एक्टर उन्हें टक्कर दे रहा है?

हाल ही में पता लगा कि सुभाष बी ने 2 साल बाद शेमारू एंटरटेनमेंट के साथ कानूनी विवाद सुलझा लिया है. दरअसल शेमारू एंटरटेनमेंट ने ‘डिस्को डांसर’ के सीक्वल के प्रस्ताव रखते समय कॉपीराइट उल्लंघन की चिंता के बारे में बात की थी. हालांकि, 12 अगस्त को बॉम्बे हाईकोर्ट की तरफ से सुभाष के पक्ष में फैसला सुनाया गया. अब मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म के सीक्वल पर काम किया जाएगा.

रणबीर नहीं, तो कौन है रास्ते का कांटा?

वहीं, मिड डे से बातचीत करते हुए सुभाष ने फिल्म के सीक्वल पर काफी कुछ बताया. वो कहते हैं कि ‘डिस्को डांसर’ उनकी क्रिएशन का हिस्सा है. शेमारू के साथ कुछ वीडियो और सैटेलाइट राइट्स के लिए एक बिजनेस एग्रीमेंट किया था. हालांकि, उन्होंने हमेशा ही फिल्म के क्रिएटिव राइट्स को अपने पास रखा था. अब फिल्म की कहानी को आगे बढ़ाने पर काम हो रहा है. दरअसल उन्होंने खुद बताया कि वो रणबीर कपूर या अल्लू अर्जुन में से किसी एक को फिल्म में लेना चाहते हैं. क्योंकि दोनों बेहतरीन एक्टर के साथ ही अच्छे डांसर भी हैं.

साथ ही केवी विजयेंद्र प्रसाद को स्टोरी और स्क्रीनप्ले लिखने के लिए कहेंगे. जब मामला कानूनी तौर पर आगे बढ़ा, तब वो ही कहानी लिख रहे थे. सुभाष ने बताया कि वो फिल्म डायरेक्ट कर सकते हैं. पर फैसला आखिर में लिया जाएगा, जब फिल्म का लीड एक्टर फाइनल कर लिया जाएगा. दरअसल को-प्रोड्यूसर नितिन गुप्ता ने बताया कि ओरिजनल कहानी का टच रखते हुए दर्शकों के सामने फ्रेश कहानी पेश करना चाहते हैं.

क्यों अल्लू अर्जन हैं बड़ा खतरा?

दरअसल रणबीर कपूर की तुलना में अल्लू अर्जुन की कई गुना ज्यादा फैन फॉलोइंग है. सिर्फ साउथ नहीं, पुष्पा के बाद उन्हें नॉर्थ इंडिया में भी प्यार मिला है. अगर उन्हें फिल्म ऑफर हुई और बात बन गई, तो रणबीर के हाथ से बड़ा प्रोजेक्ट निकल जाएगा. यही उन पर खतरा बना हुआ है. दरअसल उनकी पुष्पा 2 ने 1800 से ज्यादा का कारोबार किया था.

Related Articles

Back to top button